स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय वस्त्र निर्यात का व्यापार बढ़ा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारतीय वस्त्र निर्यात प्रोत्साहन परिषद एईपीसी के अध्यक्ष डॉ ए सक्तिवेल ने वर्ष 2011-12 के दौरान भारत के 300 बिलियन अमरीकी डालर के व्यापार के लक्ष्य को पार करने के लिए वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा को बधाई दी है। उनको लिखे एक पत्र में सक्तिवेल ने लक्ष्य प्राप्त करने का सभी श्रेय आनंद शर्मा को दिया और कहा कि यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने वस्त्र निर्यात समुदाय को प्रोत्साहन देने और निर्यात को विविधता प्रदान करने में वाणिज्य मंत्री की दूरदृष्टि के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। एईपीसी के अध्यक्ष ने कहा है कि यूरोपीय संघ के बाजार की खराब हालत और अमरीका में बाजार की सुस्त परिस्थितियों के बावजूद यह उपलब्धि उल्लेखनीय है।
सक्तिवेल ने अपने पत्र में यह भी कहा कि ‘13 बिलियन अमरीकी डालर का वस्त्र निर्यात करने वाले समाज और वस्त्र तैयार करने और निर्यात करने के काम में लगे 60 लाख कर्मचारियों की ओर से मैं आपकी शुभकामनाओं के लिए आपको एक बार पुन: धन्यवाद देता हूं।’ उन्होंने कहा कि हम वस्त्र तैयार करने और निर्यात करने में श्रेष्ठता जारी रखने के प्रति वचनबद्ध हैं। उन्होंने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि निर्यात उद्योग को वर्ष 2012-13 में एक अन्य उपलब्धि प्राप्त करने के लिए आपका समर्थन मिलता रहेगा।
उल्लेखनीय है कि भारतीय वस्त्र उद्योग भारतीय उत्पादन का एक मुख्य स्तंभ है, जो औद्योगिक उत्पादन में 14 प्रतिशत, भारतीय निर्यात आमदनी के 17 प्रतिशत से अधिक और सकल घरेलू उत्पाद के 45 प्रतिशत का योगदान करता है। विशेष बात यह है कि यह उद्योग कृषि के बाद रोजगार पैदा करने वाला दूसरा सबसे बड़ा उद्यम है, जो कि 3.5 करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]