स्वतंत्र आवाज़
word map

विश्‍व सूचना प्रौद्योगिकी फोरम शुरू

सूचना और संचार तकनीकि का इस्‍तेमाल करें

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। विश्‍व सूचना प्रौद्योगिकी फोरम डब्‍ल्‍यूआईटीएफओआर 2012 मंगलवार से विज्ञान भवन में शुरू हो गया है। सतत मानव विकास के लिए सूचना और संचार प्रौद्योगिकी के विषय के अंतर्गत फोरम में कृषि, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और ई-गर्वेनेंस के लिए सूचना और संचार तकनीकि (आईसीटी) के इस्‍तेमाल पर ध्‍यान दिया जाएगा। इन क्षेत्रों में सूचना तकनीकि के बेहतर इस्‍तेमाल पर 30 से अधिक देशों के प्रतिनिधि अपने विचार और ज्ञान को साझा करेंगे।
सतत विकास के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकी के लिए उभरती हुई अर्थव्‍यवस्‍थाओं और विकसित देशों के सहयोग और क्षमता के उपयोग की ज़रूरत के लिए यह फोरम 2003 में अस्तित्‍व में आया। दुनिया भर से 80 से अधिक प्रवक्‍ताओं के साथ डब्‍ल्‍यूआईटीएफओआर 2012 का उद्देश्‍य नीति निर्माताओं और नेताओं, सामाजिक उद्यमियों, शैक्षिक शोधकर्ताओं, व्‍यवसायियों और कार्यकारियों के विशिष्‍ट मिश्रण को एक साथ लाना है। फोरम का प्रारंभिक उद्देश्य नीति-निर्माताओं के समक्ष जानकारी से परिपूर्ण चर्चा को बढ़ावा देना है।
विश्व सूचना प्रौद्योगिकी फोरम एक महत्वपूर्ण अंतर्राष्ट्रीय आयोजन है, जो मेजबान देश को उसकी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान करता है। अब तक भारत ने केवल क्षेत्रीय आईसीटी और ई-गवर्नेंस अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी की है। विश्व सूचना प्रौद्योगिकी फोरम-2012 भारतीय नीति निर्माताओं और उद्योग क्षेत्र को न केवल अन्य देशों से सीखने का अवसर देगा बल्कि आकाश और मोबाइल जैसे अभिनव उत्पादों पर प्रदान की जाने वाली मूल्यवर्धित सेवाओं के लिए भविष्य में साझेदारी और व्यापार विकास के नवीन आयामों को भी खोलेगा।
फोरम में शासन में अधिक पारदर्शिता लाने में सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका, सार्वजनिक डाटाबेस के साथ निपटने में गोपनीयता और सुरक्षा के मुद्दे, वित्तीय समावेशन और वायरलेस प्रौद्योगिकियों का लाभ उठाने के तरीकों पर चर्चा हो रही है। साथ ही साथ उत्पादकता, खाद्य सुरक्षा, कृषि क्षेत्र में ज्ञान को साझा करने पर भी चर्चा की जाएगी। विभिन्‍न देशों और क्षेत्रों के लगभग 1200 लोग इसमें शिरकत करेंगे। भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न राज्यों के वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, देश भर से सार्वजनिक उद्यम, सार्वजनिक क्षेत्र और साथ ही स्वतंत्र शोधकर्ता, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी समर्थक, विद्यार्थी, उद्यमी और शैक्षिक समुदाय और व्यवसायी शामिल होंगे। विश्व सूचना प्रौद्योगिकी फोरम 2012 का आयोजन पैरागुए में किया जाएगा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]