स्वतंत्र आवाज़
word map

चीनी प्रतिनिधिमंडल खाद्य मंत्री से मिला

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

चीनी प्रतिनिधिमंडल-chinese delegation

नई दिल्ली। चीन के अनाज मंत्री नाई झेनबांग के नेतृत्व में छह सदस्यीय चीनी प्रतिनिधिमंडल ने उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक मंत्री केवी थॉमस से नई दिल्ली में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने अन्य चीजों के अलावा खाद्यान्न उत्पादन की नवीनतम स्थिति और विकास, उपभोग, भंडारण, गुणवत्ता जांच, प्रसंस्करण और व्यापार सहित दोनों देशों के बीच खाद्यान्न वितरण के क्षेत्र में विनिमय और सहयोग कार्यक्रम तथा प्रणालियों पर चर्चा की। प्रोफेसर थॉमस ने कहा कि भारत खाद्यान्न भंडारण के आधुनिकीकरण के लिए विभिन्न योजनाओं पर कार्य कर रहा है और वह खासतौर पर खाद्य गोदामों के तापमान और खाद्य स्टॉको की गुणवत्ता के प्रबंधन के बारे में चीन के विशाल खाद्यान्न प्रबंधन की विशेषज्ञता और अनुभव का लाभ प्राप्त करना चाहेगा। चीनी प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि दोनों देशों के खाद्यान्न वितरण प्रणाली में समानता के कारण संबंधित क्षेत्रों में सहयोग को मज़बूत किया जा सकता है। प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्वकर्ता ने कहा कि वह भारत में भंडारण सुविधा, प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा योजना और उत्पादन के पैटर्न आदि का अध्ययन करना चाहेंगे। बाद में खाद्यान्न प्रबंधन और वितरण संबंधी विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग पर चर्चा करने के लिए प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता हुई। खाद्य सचिव बीसी गुप्ता ने भारतीय पक्ष का नेतृत्व किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]