स्वतंत्र आवाज़
word map

अफगानी निर्वाचन अधिकारियों को भारत में प्रशिक्षण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। स्वतंत्र निर्वाचन आयोग (आईईसी) के वरिष्ठ अधिकारियों का एक समूह बुधवार को नई दिल्ली स्थित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय लोकतंत्र एवं निर्वाचन प्रबंध संस्थान-आईआईआईडीईएम में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन अफगानिस्तान के आग्रह पर किया गया है, जिसमें चुनाव के दौरान मानव संसाधन प्रबंधन, धन प्रबंधन, चुनाव बजट एवं खर्च, जन-समूह तक पहुंचना तथा चुनाव संबंधी कानूनी रूपरेखा से संबंधित विषयों के बारे में जानकारी दी जाएगी।
अफगानिस्तान आयोग के उप-मुख्य निर्वाचन अधिकारी जेक्रिया बराकजई के नेतृत्व में आये प्रतिनिधिमंडल ने भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ एसवाई कुरैशी तथा चुनाव आयुक्त वीएस संपथ एवं एचएस ब्रह्मा से मुलाकात की। आईईसी अफगानिस्तान के निर्वाचन अधिकारियों से विचार-विमर्श करते हुए भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ने स्थायित्व एवं शांति सुनिश्चित करने के लिए विश्वसनीय एवं पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने अफगानिस्तान में चुनाव प्रक्रिया के दौरान आयोग के अनुभवों और कर्मचारियों का सहयोग उपलब्ध कराने की बात कही। निर्वाचन आयुक्त वीएस संपथ एवं एचएस ब्रह्मा ने अफगानिस्तान के चुनाव प्रबंधकों में स्वदेशी क्षमता निर्माण के जरूरत पर जोर दिया और कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग इस क्षेत्र में सहयोग देगा। अफगानिस्तानी समूह ने कहा है कि वह अफगानिस्तान में आने वाले चुनावों से पहले चुनाव प्रबंधन में भारत के कौशल और अनुभवों को साझा करने के लिए आना चाहता है, जैसा कि राष्ट्रपति करजई ने परामर्श दिया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]