स्वतंत्र आवाज़
word map

केंद्र में सचिव स्तरीय नियुक्तियां

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने 17 अप्रैल 2012 से यथावत आधार पर अस्थायी रुप से अधिकारियों के पद में उन्नयन कर नियुक्तियों को मंजूरी दी है।
गोकुल चंद्र पति, आईएएस (ओआर.78) की नियुक्ति कृषि मंत्रालय के तहत कृषि और सहकारिता विभाग में बतौर विशेष सचिव, अरविंद मायाराम, आईएएस (आरजे.78) की नियुक्ति ग्रामीण विकास मंत्रालय के ग्रामीण विकास विभाग में बतौर विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार, प्रेम नारायण, आईएएस (यूपी.78) की नियुक्ति योजना आयोग में सचिव के पद और वेतनमान में बतौर प्रधान सलाहकार, एसके श्रीवास्तव, आईएएस (एएम 78) की नियुक्ति खान मंत्रालय में बतौर विशेष सचिव, एसआर राव, आईएएस (जीजे 78) की नियुक्ति संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के दूरसंचार विभाग में बतौर विशेष सचिव, सुधीर कुमार आईएएस (यूपी 78) की नियुक्ति महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में बतौर विशेष सचिव, अनिल गोस्वामी, आईएएस (जेके 78) की नियुक्ति गृह मंत्रालय में बतौर विशेष सचिव, पंकज अग्रवाल, आईएएस (यूपी 78) की नियुक्ति उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के उपभोक्ता मामले विभाग में बतौर विशेष सचिव, राजीव महर्षि, आईएएस (आरजे 78) की नियुक्ति कृषि मंत्रालय के कृषि अनुसंधान और शिक्षा विभाग में बतौर विशेष सचिव, पंकज जैन, आईएएस (जेके 78) की नियुक्ति सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय में बतौर विशेष सचिव, संजय कोठारी , आईएएस (एचवाई 78) की नियुक्ति पर्यटन मंत्रालय में बतौर विशेष सचिव, विवेक राय, आईएएस (यूटी 78) की नियुक्ति रक्षा मंत्रालय में सचिव के पद और वेतनमान में बतौर महानिदेशक (अधिग्रहण), आर भट्टाचार्य, आईएएस (एपी 78) की नियुक्ति संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग में बतैर विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार, देश दीपक वर्मा आईएएस (यूपी 78) की नियुक्ति युवा मामले और खेल मंत्रालय के खेल विभाग में सचिव के पद और वेतनमान में बतौर महानिदेशक, भारतीय खेल प्राधिकरण, एके मंगोत्रा, आईएएस (एमटी 78) की नियुक्ति वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग में सचिव के पद और वेतनमान में बतौर महानिदेशक, डीजीएस एंड डी, वी छिब्बर, आईएएस (एमटी 78) की नियुक्ति सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय में बतौर विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार, राम सेवक शर्मा, आईएएस (जेएच 78) की नियुक्ति भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण में सचिव के पद और वेतनमान में बतौर महानिदेशक और मिशन निदेशक, सुधीर मित्तल आईएएस (पीबी 78) की नियुक्ति कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय में बतौर विशेष सचिव, बिपिन बिहारी श्रीवास्तव, आईएएस (बीएच 78) की नियुक्ति केंद्रीय सूचना आयोग में सचिव के पद और वेतनमान में बतौर सचिव, केएन देसीराजू, आईएएस (यूके 78) की नियुक्ति स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय में बतौर विशेष सचिव, एमएफ फारुकी, आईएएस (टीएन 78) की नियुक्ति पर्यावरण और वन मंत्रालय में बतौर विशेष सचिव, आरपी वटल, आईएएस (एपी 78) की नियुक्ति पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड में सचिव के पद और वेतनमान में बतौर सचिव, केएन श्रीवास्तव, आईएएस (केएन 78) की नियुक्ति विदेश मंत्रालय में बतौर विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार, आशीष बहुगुणा आईएएस (आरजे 78) की नियुक्ति कृषि मंत्रालय के कृषि और सहकारी विभाग में बतौर विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार, एपी जोशी आईएएस (केएन 78) की नियुक्ति परमाणु ऊर्जा विभाग में बतौर विशेष सचिव, वी राजागोपालन, आईएएस (यूपी 78) की नियुक्ति रसायन और ऊर्वरक विभाग में रसायन और पेट्रोकेमिकल विभाग में बतौर विशेष सचिव और वित्तीय सलाहकार, उत्तम कुमार संगमा आईएएस (जेएच 78) की नियुक्ति पूर्वोत्तर परिषद में सचिव के पद और वेतनमान में बतौर सचिव, आरसी मिश्रा, आईएएस (एमटी 78) की नियुक्ति श्रम और रोजगार मंत्रालय में सचिव के वेतनमान में बतौर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]