स्वतंत्र आवाज़
word map

वीरों को विशिष्‍ट सेवा के लिए पुरस्‍कार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

विशिष्‍ट सेवा पुरस्‍कार-distinguished service award

नई दिल्ली। राष्‍ट्रपति और भारतीय सशस्‍त्र बलों की सुप्रीम कमांडर प्रतिभा देवीसिंह पाटील ने अनुकरणीय बहादुरी, अदम्‍य साहस और कर्तव्‍य निष्‍ठा के प्रति परम समर्पण भावना दिखाने के लिए सशस्‍त्र बलों के कार्मिकों को राष्‍ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में दो कीर्ति चक्र और 16 शौर्य चक्र प्रदान किए। राष्‍ट्रपति ने सशस्‍त्र बलों को अतिदुर्लभ श्रेणी की परमविशिष्‍ट सेवा के लिए वरिष्‍ठ अधिकारियों को 15 परम विशिष्‍ट सेवा पदक, तीन बार टु ए विशिष्‍ट सेवा पदक और 18 अति विशिष्‍ट सेवा पदक प्रदान किए। पुरस्‍कार पाने वालों की सूची इस प्रकार है-
पीवीएसएम-आईसी-27203एन लेफ्टीनेंट जनरल श्रीकृष्‍ण सिंह, यूवाईएसएम, एवीएसएम, इंफैंट्री, आईसी-25434एल लेफ्टीनेंट जनरल शंकर रंजन घोष, एवीएसएम, एसएम, मैक्‍नाइज्‍ड इंफैंट्री/हेडक्‍वाटर्स वेस्‍टर्न कमांड, आईसी-25816पी लेफ्टीनेंट जनरल विक्रम सिंह, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम इंफैंट्री/हेडक्‍वार्टर्स ईस्‍टर्न कमांड, आईसी-25901एक्‍स लेफ्टीनेंट जनरल कैवल्‍य त्रिविक्रम परनायक, यूवाईएसएम, वाईएसएम, इंफैंट्री/हेडक्‍वाटर्स नार्दर्न कमांड, आईसी-27616एक्‍स लेफ्टीनेंट जनरल कोंगारा सुरेंद्रनाथ, एवीएसएम, वीएसएम, मैक्‍नाइज्‍ड इंफैंट्री/हेडक्‍वाटर्स आर्मी ट्रेनिंग कमांड, आईसी-27679ए लेफ्टीनेंट जनरल नरेश चंद्र मरवाह, एवीएसएम, इंफैंट्री/हेडक्‍वाटर्स अंडमान एंड निकोबार कमांड, आईसी-27606एन लेफ्टीनेंट जनरल अजय कुमार सिंह, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम आर्मर्ड कोर/हेडक्‍वाटर्स सदर्न कमांड, वाइस एडमिरल शेखर सिन्‍हा, एवीएसएम, एनएम एंड बार (01480-एन), एयर मार्शल दिनेश चंद्र कुमरिया एवीएसएम वीएम वीएसएम, (13366 फ्लाइंग (पायटेल), एयर मार्शल अंजन कुमार गोगोई, एवीएसएम, वीएसएम (13382) फ्लाइंग (पायलेट), एयर मार्शल धीरज कुकरेजा, एवीएसएम, वीएसएम, (13130) फ्लाइंग (पायलेट) (रिटायर्ड), एमआर-03449एन लेफ्टीनेंट जनरल कुंवर कर्णी सिंह, एसएम, वीएसएम, आर्मी मेडिकल कोर13. आईसी-27038एन लेफ्टीनेंट जनरल आनंद मोहन वर्मा, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, इंफैंट्री रिटायर्ड14. वाइस एडमिरल गणेश महादेवन, एवीएसएम, वीएसएम, (50344-टी), एयर मार्शल जोसेफ नेरी, एवीएसएम, वीएसएम (13711) एरोनाटिकल इंजीनियरिंग (इलेक्‍ट्रानिक्‍स) रिटायर्ड।
कीर्ति चक्र-आईसी-71548पी कैप्‍टन आशुतोष कुमार, 5वीं बटालियन, राजपूताना राइफल्‍स17, आईसी-57076वाई लेफ्टीनेंट कर्नल कमलदीप सिंह, राजपूताना राइफल्‍स/18वीं बटालियन राष्‍ट्रीय राइफल्‍स।
बार टु एवीएसएम-आईसी-27793एक्‍स लेफ्टीनेंट जनरल जतिंदर सिंह, एवीएसएम, एसएम, इंफैंट्री, एनडीए खडकवासला, आईसी-27990ए लेफ्टीनेंट जनरल मुनीश सिब्‍बल, एवीएसएम इंफैंट्री, आईसी-25141ए लेफ्टीनेंट जनरल दीपक राज, एवीएसएम, एसएम, मेकनाइज्‍ड इंफैंट्री।
एवीएसएम-आईसी-27290एम लेफ्टीनेंट जनरल रमेश हलगली, एसएम, इंफैंट्री, आईसी-30089एम लेफ्टीनेंट जनरल नरेन्‍द्र सिंह, एसएम, वीएसएम, इंफैंट्री, आईसी-27767डब्‍ल्‍यू लेफ्टीनेंट जनरल प्रदीप भल्‍ला, वीएसएम, आर्मी आर्डिनेंस कोर, आईसी-27942ए लेफ्टीनेंट जनरल नरेंद्र बहादुर सिंह, वीएसएम, कोर आफ इलेक्‍ट्रानिक एंड मेकेनिकल इंजीनियर्स, आईसी-30507डब्‍ल्‍यू लेफ्टीनेंट जनरल संजीव चोपड़ा, एसएम, इंफैंट्री/हेडक्‍वार्टर्स महाराष्‍ट्र, गुजरात एवं गोवा क्षेत्र, आईसी-30722एफ लेफ्टीनेंट जनरल विजय शर्मा, कोर आफ इंजीनियर्स/आफीसर्स ट्रेनिंग अकादमी गया, आईसी-33914के लेफ्टीनेंट जनरल विजय कुमार पिल्‍लई, एसएम, इंफैंट्री, इंडियन मिलिटरी ट्रेनिंग टीम (भूटान), आईसी-31638एन मेजर जनरल ओम प्रकाश, एसएम, इंफैंट्री, आईसी-34402के मेजर जनरल घनश्‍याम सिंह कटोच, वीएसएम, इंफैंट्री/ हेडक्‍वार्टर्स द्वितीय माउंटेन डिवीजन, आईसी-34454ए मेजर जनरल गुरदीप सिंह, इंफैंट्री/हेडक्‍वार्टर्स काउंटर इनसर्जेंसी फोर्स (विक्‍टर), आईसी-34890एक्‍स मेजर जनरल श्रीनिवासन लक्ष्‍मी नरसिम्‍हन, वीएसएम, इंफैंट्री/हेडक्‍वार्टर्स 17वीं माउंटेन डिवीजन, आईसी-34605एन मेजर जनरल राकेश शर्मा, वीएसएम, इंफैंट्री/हेडक्‍वार्टर्स 10वीं इंफैंट्री डिवीजन, रियर एडमिरल विमल कुमार वर्मा, (02093-एफ), रियर एडमिरल अशोक विश्‍वनाथ, सूबेदार (40735-बी), एयर वाइस मार्शल सुब्रमण्‍या सुकुमार, वीएम (14672) फ्लाइंग (पायलेट), एयर वाइस मार्शल कराथ पदमादास नायर, (15195) फ्लाइंग (पायलेट), एयर वाइस मार्शल राजगोपाल सीतारमन, वीएसएम (14713) प्रशासन (सेवानिवृत्त), एयर कॉमोडोर देवेन्द्र सिंह रावत, वीएसएम (16242) फ्लाइंग पायलट।
शौर्य चक्र-आईसी-67860 मेजर एस. कार्तिक राजा, आर्टीलरी रेजिमेंट /21 असम राइफल्स, बरकत अली, एसपीओ, गांव-गौरी बिनोला, तहसील-ठाठरी, जिला-डोडा, जम्मू-कश्मीर (मरणोपरांत), आशीष कुमार तिवारी, कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (मरणोपरांत), लेफ्टिनेंट कमांडर फिरदौस दरबशाह मोगल, (04730-जेड) (मरणोपरांत), 4190732 लांस नायक चंदन सिंह, 17वीं बटालियन, कुमाऊं रेजिमेंट, 13619947 हवलदार पंचु गोपाल राय, पैराशूट रेजिमेंट/ 31 राष्ट्रीय राइफल्स, आईसी-69025 कैप्टन सौरभ धमीजा, तीसरी बटालियन, पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल), आईसी-72578 लेफ्टिनेंट अभिनव त्रिपाठी, 15वीं बटालियन, डोगरा रेजिमेंट, 4192242एन लांस नायक ब्रिज किशोर धामी, 19वीं बटालियन, कुमाऊं रेजिमेंट, 15347880 सैपर अमरजीत सिंह, कोर ऑफ इंजीनियर्स/ 42 राष्ट्रीय राइफल्स(मरणोपरांत), कैप्टन शकुल त्यागी, पवन हंस हेलीकाप्टर्स लिमिटेड, रवींद्र कुमार सिंह, असिस्टेंट कमांडेंट, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, आईसी-67407एच मेजर शैलेंद्र, चौथी बटालियन, पैराशूट रेजिमेंट (विशेष बल), जेसी-470388एफ नायब सूबेदार लाल सिंह खीची, सेना मेडल, राजपूताना राइफल्स/ 57वीं बटालियन, राष्ट्रीय राइफल्स (मरणोपरांत), जेसी-460294डब्ल्यू नायब सूबेदार मेंगारे शंकर गणपति, 15वीं बटालियन, मराठा लाइट इंफेंट्री और विंग कमांडर फेलिक्स पैट्रिक पिंटो, (23569), फ्लाइंग पायलट।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]