स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। प्रभारी अधिशासी अधिकारी उत्तराखंड राज्य हज समिति देहरादून आरएस यादव ने बताया कि हज 2012 के लिए हज आवेदकों को हज आवेदन पत्र के साथ पासपोर्ट की छायाप्रति संलग्न करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशों के अनुसार जिन पासपोर्ट आवेदकों की पुलिस वेरीफिकेशन रिपोर्ट पूर्ण हो चुकी है, उनको प्राथमिकता के आधार पर अतिशीघ्र इंटरनेशनल पासपोर्ट उपलब्ध करा दिये जाएंगे। जिन पासपोर्ट आवेदकों की पुलिस वेरीफिकेशन नही हो सकी है, उनको कम समय की वैधता वाले पासपोर्ट उपलब्ध करायें जाएंगे। वर्तमान में हज आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल 2012 है। इच्छुक हज आवेदक, पासपोर्ट कार्यालय से कम समय की वैधता वाले पासपोर्ट की छायाप्रति स्वयं सत्यापित करते हुये 25 अप्रैल, 2012 तक आवेदन पत्र के साथ जमा कर सकते हैं।