स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार जन-जन तक पहुंचे, इसके लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए। विभागीय अधिकारी व कर्मचारी टीम भावना से कार्य करें। यह बात सचिव सूचना एमएच खान ने सचिवालय स्थित अपने कक्ष में सूचना विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कही। सचिव सूचना ने कहा कि सूचना विभाग महत्वपूर्ण विभाग है, सरकार की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए।
उन्होंने कहा कि सूचना विभाग की कार्य प्रकृति अन्य विभागों से अलग है, इसलिए आपसी टीम भावना से कार्य करें। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि विभागीय कार्यों को और अधिक गति दी जाए। उन्होने कहा कि विभागीय अधिकारी अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें। साथ ही विभाग कार्यों एवं शिकायतों का जल्द निस्तारण करें। सचिव सूचना ने महानिदेशक सूचना को निर्देश दिये कि वे नियमित रूप से विभागीय कार्यों का अनुश्रवण करें। सचिव सूचना एमएच खान एवं महानिदेशक सूचना दिलीप जावलकर ने विभागीय कार्यों की जानकारी प्राप्त की। साथ ही गत वर्ष की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की भी समीक्षा की। साथ ही विभाग द्वारा प्रकाशित किये जाने वाली मासिक पत्रिका, साहित्य, विज्ञापन, प्रेस मान्यता नियमावली आदि के बारे में विस्तृत जानकारी भी प्राप्त की।
इसके बाद सचिव सूचना एमएच खान और महानिदेशक सूचना दिलीप जावलकर ने सूचना निदेशालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिव सूचना व महानिदेशक ने प्रेस, निरीक्षा, प्रशासन, ब्यूरो, लेखा, क्षेत्र प्रचार, विज्ञापन, लेखा, फोटो तथा प्रशासन प्रभागों का निरीक्षण कर वहां तैनात कर्मियों से परिचय प्राप्त किया। महानिदेशक सूचना दिलीप जावलकर ने सूचना निदेशालय में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक भी की। बैठक में जावलकर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यों में पारदशिता लायी जाए, जनकल्याणकारी से जुड़ी योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर निदेशक सूचना डॉ अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक राजेश कुमार, वित्त एवं लेखा अधिकारी ओपी पंत, सूचना अधिकारी बीपी घिल्डियाल, फोटो अधिकारी बीएस रावत, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी दिनेश चंद्र पंत एवं व्यवस्था अधिकारी केएस चौहान आदि उपस्थित थे।