स्वतंत्र आवाज़
word map

जयपुर में ‘ग्रेट इंडिया ट्रैवल बाजार’

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

ग्रेट इंडिया ट्रैवल-great india travels

जयपुर। बीएम बिडला आडिटोरियम जयपुर में तीन दिवसीय ‘ग्रेट इंडिया ट्रैवल बाजार’ का समापन हो गया। फिक्की द्वारा आयोजित इस ट्रैवेल बाजार में देश-विदेश के सैकड़ों टूर एवं ट्रैवेल से जुड़ी कंपनियों एवं अनेक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया और भारत के विभिन्न क्षेत्रों में पर्यटन विकास की सभी संभावनाओं का जाएजा लिया। राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय पर्यटन मेले का 15 अप्रैल को केंद्रीय पर्यटन मंत्री सुबोधकांत सहाय ने उद्घाटन किया था, जिसमें उनके साथ राजस्थान की पर्यटन मंत्री बीना काग भी उपस्थित थीं।
भारत में पर्यटन के चहुंमुखी विकास के लिए आयोजित इस ग्रेट इंडिया ट्रैवल बाजार में उत्तराखंड पर्यटन ने भी प्रतिभाग किया। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के स्टॉल में वियतनाम, कंबोडिया, बेल्जियम, तुर्की, यूक्रेन, दक्षिण अफ्रीका, फिनलैंड, फ्रांस, स्पेन, इटली, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, हांगकांग, हंगरी, स्वीडन, फिलीपींस, चाइना, इग्लैंड आदि देशों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। प्रतिभागियों ने देश भर की पर्यटन गतिविधियों एवं स्‍थलों का और देवभूमि उत्तराखंड में पर्यटन की विराट संभावनाओं का विस्तार से अध्ययन किया।
उत्तराखंड पर्यटन की पूनम चंद, क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बताया कि देश-विदेश से टूर और ट्रैवेल से जुड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों को उत्तराखंड में एडवेंचर टूरिज्म, वाइल्ड लाइफ, योगा, आध्यात्मिक टूरिज्म, धार्मिक टूरिज्म, ट्रैकिंग टूरिज्म, संस्कृति टूरिज्म, ध्यान टूरिज्म, लेजर टूरिज्म और इको टूरिज्म से जुड़ी सभी बातों की विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई गई। साथ ही उत्तराखंड में सभी पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। पर्यटकों के लिए नवोदित राज्यों में उत्तराखंड सबसे पहली पसंद बनकर उभरा है। वन, धार्मिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक, योगा और साहसिक पर्यटन की दृष्टि से उत्तराखंड देश में अग्रणी राज्य बनकर उभर रहा है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]