स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। बीस मार्च को थाना बसंत बिहार जनपद देहरादून पर कमला थापा पत्नी बोरा थापा निवासी बल्लीपुर क्वार्टर नंबर-142 एसआरआर कालोनी देहरादून ने अपनी पुत्री मीनाक्षी थापा के अपहरण के संबंध में एक अभियोग पंजीकृत कराया था। थाना बसंत बिहार पुलिस की विवेचना में यह घटना मुंबई के थाना अंबौली क्षेत्रांतर्गत में होनी पाई गई। इस पर थाना अंबौली पर अभियोग पंजीकृत किया गया। मुंबई के थाना अंबौली पुलिस की विवेचना में अमित पुत्र सुरेंद्र कुमार निवासी 68ए, मोहल्ला फाफामऊ, थाना फाफामऊ जनपद इलाहाबाद व प्रीति पुत्र नवीन सरीन निवासी ए-118 दरभंगा कालोनी सर्वेंट क्वार्टर इलाहाबाद का नाम प्रकाश में आया, जो मुंबई के थाना अंबौली क्षेत्र में बी-2-01 नारका बिल्डिंग मनवेल टाडा रोड जनपद थांडे में रहते हैं।
दिनांक 14-4-12 को इन दोनों को थाना अंबौली पुलिस ने गिरफ्तार किया और इन्होंने पूछताछ पर बताया कि उन्होंने मीनाक्षी थापा का फिरौती के लिये अपहरण किया था, पैसा न मिलने पर जनपद इलाहाबाद ले जाकर प्रीति के घर में हत्या कर शव को सेप्टीटैंक में डाल दिया गया है। दिनांक 18-4-12 को मुंबई और इलाहाबाद की पुलिस ने इनकी निशादेही पर प्रीति के घर के सेप्टीटैंक से मीनाक्षी थापा का शव बरामद कर लिया। शव पर सिर नहीं था, पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है।