स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री कामेश्वर उपाध्याय ने गोरखपुर स्टेडियम के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गोरखपुर की क्रीड़ाधिकारी निशा मिश्रा एवं लेखाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये। खेलकूद एवं युवा कल्याण मंत्री ने निरीक्षण में पाया कि गोरखपुर स्टेडियम में चल रहे निर्माण कार्यों में पुरानी ईटों का प्रयोग हो रहा है। खेलकूद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कामेश्वर उपाध्याय ने निर्माण कार्यों को तुरंत रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने जब लेखाधिकारी से उनसे संबंधित जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने जानकारी देने में आना-कानी की। उपाध्याय ने बताया कि गोरखपुर के क्रीड़ाधिकारी का निर्माण कार्यों पर कोई नियंत्रण नहीं है। खेलकूद मंत्री ने प्रमुख सचिव को निर्देश दिया कि एक कमेटी बनवाकर उसे स्थलीय परीक्षण के लिए भेंजे। उन्होंने गोरखपुर के क्रीड़ाधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देवरिया के क्रीड़ाधिकारी को देने के भी निर्देश दिए।