स्वतंत्र आवाज़
word map

मुंबई के पुजारी गैंग का शूटर वाराणसी से पकड़ा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

बृजेश चंद-brijesh chand

लखनऊ। एसटीएफ उत्तर प्रदेश को जनपद जौनपुर में कुख्यात अंडर्वल्ड माफिया रवि पुजारी गैंग के शातिर शूटर बृजेश चंद उर्फ बबलू को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। बृजेश चंद पुत्र शिव शंकर उपाध्याय निवासी गोपालापुर मिश्रान, थाना रामपुर, जनपद जौनपुर से 1 अदद मोबाइल फोन नोकिया, 1 अदद मोबाइल फोन सैमसंग और मतदाता पहचान पत्र की बरामदगी हुई है।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र वीर सिंह ने एस आनंद, पुलिस उपाधीक्षक एवं दुर्गेश कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, फील्ड इकाई, वाराणसी को मुंबई के अंडर्वल्ड माफिया सरगना रवि पुजारी गैंग के उत्तर प्रदेश के रहने वाले शातिर शूटरों के संबंध में अभिसूचना संकलन कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। एसटीएफ टीम को महाराष्ट्र की क्राइम ब्रांच ठाणे से जानकारी प्राप्त हुयी कि मुंबई के उद्योगपति रमाकांत उपाध्याय उर्फ लक्ष्मीकांत उपाध्याय से रवि पुजारी एवं उसके लोग 50 लाख रूपये की रंगदारी मांग रहे हैं और उसमें बृजेश चंद महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
इस सूचना पर महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम थाना कोल्सेवाणी, जनपद ठाणे, महाराष्ट्र से वांछित बृजेश उपाध्याय की गिरफ्तारी एवं अन्य साक्ष्य संकलन हेतु वाराणसी आ गयी। संकलित अभिसूचना के आधार पर महाराष्ट्र पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त टीम ने बृजेश उपाध्याय को 17 अप्रैल 2012 को सायं गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ ने इससे पूछताछ के आधार पर बताया कि वह मुंबई के शातिर अपराधी रमेश उपाध्याय, जो क्राइम ब्रांच मुंबई से वर्ष 2008 में हुई मुठभेड़ में मारा जा चुका है, का छोटा भाई है तथा वह स्वयं रवि पुजारी के गैंग के संपर्क में रह कर मुंबई के बड़े व्यापारिक उद्योगपतियों के नाम-पते एवं फोन नंबर गैंग सरगना रवि पुजारी को उपलब्ध कराता है। रवि पुजारी रंगदारी हेतु धमकी देता है। बृजेश चंद पैसे प्राप्त कर उसमें से 25 प्रतिशत अपने पास रखकर शेष रकम रवि पुजारी के बताये स्थानों पर भिजवा देता है। इसके विरूद्ध मुंबई में करीब चार मामले भी दर्ज हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]