स्वतंत्र आवाज़
word map

बुंदेलखंड के लोक चित्रों की प्रदर्शनी

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। लोक कला संग्रहालय के तत्वावधान में संग्रहालय के नवनिर्मित परिसर में ‘विश्व धरोहर दिवस’ के अवसर पर आर्ट्स कालेज के प्रधानाचार्य राजीव नयन पांडेय ने बुंदेलखंड के लोक-चित्रों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। बुंदेलखंड के लोकपर्वों पर आधारित इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी में करवा चौथ, चितेरी कला, हरछठ, सौनी-सौना, आसमाई, कार्तिक नहान, कोहबर, तीजा, दुर्गा अष्टमी, सुरैती, गाजबीज, सेई, सुरैती, नागपंचमी, चैती, दस्टौन आदि विभिन्न प्रकार के चैक-चित्रों को प्रदर्शित किया गया है।
लोक कला संग्रहालय भवन की नव निर्मित ब्रज एवं बुंदेलखंड की वीथिकाघों का भी लोकार्पण किया गया। ये वीथिकायें अब दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेंगी। ये बहुत सुंदर वीथिकायें हैं, जिनमें विभिन्न प्रकार के मुखौटों, सांझी कला, ठप्पे, पेंटिंग्स, वाघयंत्रों, एवं बच्चों के खिलौनों का दुलर्भ संग्रह है। इस अवसर पर लोक कला संग्रहालयाध्यक्ष आशा पांडेय, संग्रहालय निदेशक डॉ एके पांडेय, आर्ट्स कालेज के प्रिंसपल डॉ राजीव नयन पांडेय, पद्मश्री से विभूषित डॉ ओपी अग्रवाल एवं डॉ उषा अग्रवाल उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]