स्वतंत्र आवाज़
word map

अमेरिका के प्लास्टर सर्जरी विशेषज्ञों का सम्मान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

अमरीकी डॉक्टर्स-u.s. doctors

देहरादून। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा से शुक्रवार को उनके सरकारी आवास पर अमेरिका से आये प्लास्टर सर्जरी विशेषज्ञ चिकित्सकों के एक दल ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को बधाई देते हुए कहा कि वे लोग पुण्य का कार्य कर रहे हैं, राज्य सरकार इस कार्य के विस्तार हेतु उन्हें हर संभव सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक सर्जरी के क्षेत्र में अभी काफी कुछ किया जाना है और इस क्षेत्र में कार्य करने वाले चिकित्सक बधाई के पात्र हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास होगा कि प्लास्टिक सर्जरी से जुड़े कार्य के लिए आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था सरकारी चिकित्सालयों में भी उपलब्ध हो। प्रदेश के अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में भी इस प्रकार के चिकित्सा शिविर लगाये जाएं, ताकि दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री ने डॉ ऐरिक मोनी, डॉ डेब रूसी, डॉ जॉन पाटा, डॉ एनी डिस्नमोर, सुश्री कारीलन परकिंस, सुश्री जेसिका कास्को आदि चिकित्सकों को सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर रिसर्च इंटरनेशनल केंद्र के कंट्री डायरेक्टर जयकृष्ण भक्तवत्सला ने बताया कि उनकी संस्था ने पूरे देश में इस प्रकार के चिकित्सा शिविर लगाये हैं, जिनमें जले, विकृत मरीजों का उपचार प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से किया जाता है। इस अवसर पर सर्जन डॉ योगी, ऐरन, डॉ संदीप मलिक एवं कांग्रेस नेता जय सिंह आदि उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]