स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नैनीताल। राजभवन गोल्फ क्लब की वर्ष 2003 से प्रतिवर्ष आयोजित किये जा रहे गवर्नर्स कप गोल्फ टूर्नामेंट 2012 के आयोजन की तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट का शुभारंभ 1 जून को राज्यपाल मार्ग्रेट आल्वा करेंगी। यह टूर्नामेंट उत्तराखंड की सरोवर नगरी नैनीताल के नैसर्गिक सौंदर्य से घिरे राजभवन के 200 एकड़ क्षेत्रफल में फैले 18 होल्स वाले गोल्फ कोर्स में विगत वर्षों के सापेक्ष और अधिक आकर्षक रूप में आयोजित होगा।
गोल्फ टूर्नामेंट के विषय में जानकारी देते हुए राजभवन गोल्फ क्लब के उपाध्यक्ष और प्रमुख सचिव राज्यपाल अशोक ने बताया कि उत्तराखंड का प्राकृतिक सौंदर्य व स्वच्छ वातावरण राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए सदैव आकर्षण का केंद्र रहा है। उन्होंने राज्य के पर्यटन व्यवसाय को प्रोत्साहित करने में गोल्फ टूर्नामेंट जैसे आयोजनों की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि पर्यटकों तथा गोल्फर्स को यहां की कला, संस्कृति से परिचित कराने का भी यह एक विशेष अवसर होता है।
गोल्फर्स का इस टूर्नामेंट के प्रति निरंतर बढ़ रहे आकर्षण के दृष्टिगत राजभवन गोल्फ क्लब के अध्यक्ष, राज्यपाल के निर्देशानुक्रम में इस वर्ष के टूर्नामेंट को विगत वर्षों के मुकाबले और अधिक आकर्षक व सफल बनाने के लिए विभिन्न समितियों तथा उपसमितियों का गठन करते हुए संबंधित सदस्यों के दायित्व निर्धारित किये जा चुके हैं। इस टूर्नामेंट के लिए प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार 29 मई को मीडिया प्रतिनिधियों के समक्ष टूर्नामेंट पर विस्तृत प्रकाश डाला जायेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से गोल्फर्स को उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति से परिचित कराने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन प्रस्तावित है। दो तथा तीन जून को प्रतिस्पर्धा जारी रहेगी, तीन जून को सायंकाल मार्ग्रेट आल्वा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करेंगे।