स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सलाह दी है कि वे सरकार चलाने में सहयोग करें और साथ ही सन् 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी की जीत के लिए अभी से तैयारी में जुट जाएं, पार्टी संगठन को मजबूत करें। मुलायम सिंह यादव पार्टी मुख्यालय में एकत्र पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संगठन और सरकार दोनों की अलग-अलग किंतु अहम भूमिकाएं हैं, हमें तदनुसार व्यवहार करना चाहिए।
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे संगठन संबंधी सुझाव दे सकते हैं। संगठन की मजबूती के लिए सबको जुटना है। संगठन की मजबूती से ही हम सन् 2014 के लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। इस लड़ाई में जीत हासिल करने पर ही हम केंद्र की राजनीति में सशक्त हस्तक्षेप कर सकेंगे। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता अभी से सघन जनसम्पर्क शुरू कर दें और पार्टी की नीति कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ समाजवादी पार्टी की सरकार की अब तक की नीतियों निर्णयों और उपलब्धियों को भी जन-जन तक पहुंचाने का काम करें।
पारसनाथ, अच्छेलाल सोनी तथा विजय यादव ने प्रेरणाप्रद गीत प्रस्तुत किए। मुम्बई से पधारे सिने संगीतकार इदरीश निजामी और शाहिदा बेगम ने श्री मुलायम सिंह यादव से भेंट की जिन्होने समाजवाद तथा धर्मनिरपेक्षता से संबंधित कलाम पेश किए। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि वायदों को पूरा करने का हमारा शानदार इतिहास रहा है। सच्चाई और वचन के ईंटगारो से ही समाजवादी पार्टी का ढांचा खड़ा है। अपने वायदे से पीछे हटना या वचन को तोड़ना यह राजनीति का अक्षम्य अपराध है। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार जनहित के अपने सभी वायदें पूरे करेगी। भ्रष्टाचारियों को दंड देगी और पत्थर के स्मारकों पर धन खर्च करने के बजाए बिजली-पानी-सड़क, उद्योग जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने पर जोर दिया जाएगा।