स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी को रविवार को गुरूद्वारा नानक सत्संग सभा, कैंट लखनऊ ने शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सभा के अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह सहित सरदार हरपाल सिंह, त्रिलोचन सिंह एवं नरेंद्र सिंह ने राजेंद्र चौधरी की सेवाओं का उल्लेख किया और प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर बधाई दी।
राजेंद्र चौधरी ने गुरूद्वारे में खालसा साजना (वैशाखी पर्व) पर आयोजित समारोह में कहा कि सिख बहादुर कौम है, जोर जुल्म और विषमता के खिलाफ सतत संघर्ष का मंत्र लेकर सिख बहादुरों ने खेत से लेकर फौज तक अपनी जाबांजी का लोहा मनवाया है। उन्होंने सिख समाज का आह्वान किया कि वह राज्य के युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के हाथ मजबूत करे।
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि जातिवादी और सांप्रदायिक ताकतों ने प्रदेश के विकास को बहुत क्षति पहुंचाई है, समाजवादी पार्टी अपने नेता मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में बराबर ऐसे तत्वों की खिलाफत करती आई है। जनता ने 2012 के चुनावों में भारी बहुमत से अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंपी है, उनके नेतृत्व में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा और विकास की उम्मीदें बंधी हैं, वे स्वंय इसके लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं और धर्मनिरपेक्षता, समता और संपन्नता के लक्ष्य के साथ समाजवादी विचारधारा को अपनाकर ही अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं।