स्वतंत्र आवाज़
word map

निशंक ने डोईवाला में किया क्षेत्र भ्रमण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

रमेश पोखरियाल निशंक-ramesh pokhriyal nishank

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डोईवाला से भाजपा विधायक डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरूवार तथा शुक्रवार को अपने डोईवाला विधानसभा का क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में मिली जीत के लिए क्षेत्रवासियों का आभार जताया। सघन जनसंपर्क के दौरान डॉ निशंक ने डोईवाला के कई स्थलों पर जनता की समस्याओं को सुना। तथा मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने डोईवाला क्षेत्र का सघन भ्रमण आरंभ कर दिया है। डॉ निशंक ने डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के भानियावाला, चांदमारी, रानीपोखरी, अठूरवाला, डोईवाला नगर तथा चीनी मिल क्षेत्र का भ्रमण किया। इन क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान क्षेत्रीय विधायक ने पेयजल विद्युत सड़क निर्माण समेत समाज कल्याण विभाग संबंधी विभिन्न योजनाओं, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, वृद्धा पेंशन संबंधी समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर मौजूद ब्लाक तथा जिला स्तरीय अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के निराकरण करने के निर्देश दिए कि वे 15 दिन के अंदर सभी समस्याओं पर आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते हुए डॉ निशंक ने क्षेत्रवासियों का आह्वान किया कि वे कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र के विकास के लिए आगे आएं। ताकि सामूहिक साझेदारी से डोईवाला क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रसर किया जा सके। उन्होंने विश्वास जताया कि सहभागिता से कार्य करके विकास का नया कीर्तिमान स्थापित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वे डोईवाला विधानसभा क्षेत्र को प्रदेश की आदर्श विधानसभा बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं। भ्रमण के दौरान डॉ निशंक के साथ राज्य युवा कल्याण परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सुभाष बड़थ्वाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनसा गैरोला, राजेंद्र तड़ियाल, नरेंद्र नेगी, प्रवीन कन्नौजिया, गोवर्द्धन ममगाईं, राजकुमार पुंडीर तथा क्षेत्र से संबंधित ग्राम सभाओं के ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख तथा अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]