स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड सचिवालय संघ सीएम से मिला

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

सचिवालय संघ सीएम से मिला-secretariat association met cm

देहरादून। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने सोमवार की शाम उत्तराखंड सचिवालय संघ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात में कहा कि राज्य सरकार कर्मचारियों के हितों के प्रति सजग है, कर्मचारी व अधिकारी भी अपने-अपने दायित्वों का पालन निष्ठापूर्वक कर उत्तराखंड के विकास में योगदान दें। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी मांगे प्रस्तुत कीं, जिनमें सचिवालय के अनुभागों में लंबित रिक्तियों की भर्ती, चिकित्सा सुविधा का विस्तार, खेल व सांस्कृतिक गतिविधियों का विस्तार, सचिवालय में सभी स्तरों पर नियमित स्टाफ की नियुक्ति किए जाने की मांग प्रमुख हैं। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अर्जुन सिंह, उपाध्यक्ष जेएल शर्मा, महासचिव संतोष बड़ोनी, निर्मल कुमार, अनिल पाण्डे, रजनीश जैन व वीरेंद्र पाल सिंह सम्मिलित थे। मुख्यमंत्री से पूर्व मंत्री खजान दास व पीसीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय ढौंडियाल ने भी मुलाकात की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]