नई दिल्ली। भोपाल गैस दुर्घटना मामले में फैसला आने के बाद मुआवजे के लिए दावा करने वाले 10,29,517 दर्ज मामलों में से 5,74,376 मामलों में मुआवजा दिया जा चुका है। इक्तीस मार्च 2012 तक 5,73,920 मामलों में 1549.53 करोड़ रूपये की धनराशि मुआवजे के तौर पर दी जा चुकी है। उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार इनमें से 5,62,789 मामलों में 1510.53 करोड़ रूपये यथानुपात मुआवजा दिया गया है। शेष 11,587 मामलों में यथानुपात मुआवजा दिया जाना बाकी है। लोकसभा में रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री श्रीकांत जेना ने एक लिखित प्रश्न के उत्तर में बताया कि मुआवजे का दावा करने वाले शेष लोगों ने मुआवजे की राशि प्राप्त करने के लिए कल्याण आयुक्त के कार्यालय से संपर्क नहीं किया। मुआवजे के भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। शेष बचे हुए दावेदारों की सूची अखबारों में दे दी गई है और उन्हें सलाह दी गई है कि वे मुआवजा प्राप्त करने के लिए कल्याण आयुक्त से संपर्क करें। उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार इनकी सूची एनजीओ को भी भेजी जा चुकी है।