स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता बृजभूषण तिवारी के गृह निवास बस्ती जनपद मुख्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनके शव पर पुष्प चक्र चढ़ाया और उन्हें नमन किया। लोक निर्माण एवं सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव, राजस्व मंत्री अंबिका चौधरी मंत्री राज किशोर सिंह एवं सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने भी दिवंगत नेता को श्रद्धाजंलि दी। मुख्यमंत्री ने समावादी पार्टी का झंडा उनके पार्थिव शरीर पर अर्पित किया। मुख्यमंत्री ने परिवारीजनों में उनकी वृद्धा मां, बेटी तथा दो पुत्रों आलोक तथा सोनू को सांत्वना दी और भविष्य में उन्हें हर तरह के सहयोग का आश्वासन दिया।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने बड़े दुःख के साथ कहा कि जनेश्वर मिश्रा के बाद बृजभूषण तिवारी का हमारे बीच न रहना दूसरा सबसे बड़ा धक्का है, अपनी विद्वत्ता का उन्हें कभी अहंकार नहीं हुआ, वे सच्चे समाजवादी थे। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सदस्य बृजभूषण तिवारी का मध्यान्ह अयोध्या के तुलसीघाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। बृजभूषण तिवारी को मुखाग्नि उनके बड़े बेटे आलोक तिवारी ने दी।
अयोध्या में बृजभूषण तिवारी के अंतिम संस्कार के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रवक्ता प्रोफेसर रामगोपाल यादव, वरिष्ठ नेता भगवती सिंह, वरिष्ठ पत्रकार के विक्रमराव, माता प्रसाद पांडेय, विधान सभाध्यक्ष, मंत्रिमंडल के सदस्य अवधेश प्रसाद, बलराम यादव, राममूर्ति वर्मा, शिव कुमार बेरिया, राष्ट्रीय महासचिव डॉ अशोक बाजपेयी, पूर्व मंत्री शतरूद्र प्रकाश, पवन पांडेय विधायक, मित्रसेन यादव, विधायक, जयशंकर पांडेय, समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष, विजय तिवारी एडवोकेट ने उनके शव पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धाजंलि दी।
इससे पूर्व बृजभूषण तिवारी का शव उनके गृह जनपद में कटरा बाईपास बस्ती पहुंचने पर अंतिम दर्शनों के लिए लोगों की लंबी कतार लग गई। सभी अपने नेता के अंतिम दर्शन करने को व्याकुल थे। बस्ती में बृजभूषण तिवारी को अंतिम विदाई देने पहुंचे लोगों में प्रमुख थे-रामकरण आर्य, मंत्री राम आसरे विश्वकर्मा, पूर्व मंत्री रामसुंदर दास निषाद एवं देवेंद्र सिंह (एमएलसी) राजीव राय, अलगू चौहान, गजाला लारी (सभी विधायक) लालजी यादव, सुरेश यादव एवं टीपी शुक्ला, पूर्व विधायक अब्दुल कलाम, अवधेश यादव, जिलाध्यक्ष गोरखपुर, प्रोफेसर राम किशोर शास्त्री संस्कृत विभागाध्यक्ष (इलाहाबाद विश्वविद्यालय) मृगेंद्र कुमार मिश्र (छात्रसंघ अध्यक्ष इलाहाबाद) रामप्रकाश त्यागी, लोरिक यादव, राजाराम यादव, रामदर्श यादव, फिरोज अशरफ, प्रदीप सिंह, श्रीपति सिंह, जयराम यादव आदि।