स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। अवसंरचना संबंधी केबिनेट समिति ने गुजरात के राष्ट्रीय राजमार्ग-8 पर बड़ोदरा-सूरत खंड में छह लेन के विकास के लिए मंजूरी दे दी। यह परियोजना एनएचडीएच चरण पांच के तहत डिजाइन, निर्माण, वित्त, प्रचालन और स्थानांतर (डीबीएफओटी/बीओटी) पर आधारित होगी। सड़क की कुल लंबाई 6.745 किलोमीटर होगी। भूमि अधिग्रहण, पुनर्वास तथा निर्माण पूर्व गतिविधियों सहित परियोजना की कुल लागत 509.29 करोड़ रूपये होगी। रियायत अवधि 12 साल होगी, जिसमें कि 30 माह की निर्माण अवधि भी शामिल होगी।
परियोजना का मुख्य उद्देश्य गुजरात में बुनियादी सुविधाओं के सुधार में तेजी लाना तथा यात्रा के लिए समय और लागत को कम करना है, विशेष रूप से बड़ोदरा-सूरत के बीच भारी यातायात को कम करना। बड़ोदरा-सूरत विस्तार स्वर्णिम चतुर्भुज का एक महत्वपूर्ण गलियारा है, जो गुजरात के दो प्रमुख शहरों को मुंबई और देश के अन्य भागों से जोड़ता है। इस परियोजना की गतिविधियों से स्थानीय मज़दूरों के लिए रोजगार की संभावनाओं में बढ़ोतरी होगी। परियोजना गुजरात के भरूच ज़िले को समाविष्ट करेगी।