स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रशासनिक अधिकारी परिवर्तन के अग्रदूत बनें

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा के नए अधिकारियों ने कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्‍यमंत्री वी नारायणसामी से मुलाकात की। युवा अधिकारियों से उन्‍होंने कहा कि उन्‍हें अपने मस्तिष्‍क में यह बात मजबूती से बिठा लेनी चाहिए कि वे बुनियादी स्‍तर के लोगों की सेवा करने का बीड़ा उठा रहे हैं, वे परिवर्तन के अग्रदूत हैं और लोग उनसे उम्‍मीद रखते हैं कि वे उनकी समस्‍याओं का निदान करेंगे।
नारायणसामी ने कहा कि यह सही है कि युवा अधिकारियों पर अपेक्षाओं का दबाव पड़ेगा, लेकिन उन्‍हें कानून की हिफाजत भी करनी होगी और सही निर्णय लेने होंगे। उन्‍होंने भ्रष्टाचार से विभिन्‍न स्‍तरों पर लड़ने के लिए सरकार के उठाए गए कदमों की चर्चा की। इस अवसर पर कार्मिक प्रशिक्षण विभाग के सचिव पीके मिश्रा भी उपस्थित थे। बातचीत के दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों ने मैदानी स्‍तर पर काम करते वक्‍त अपने कार्यकाल की सुरक्षा संबंधी प्रश्‍न किए। उन्‍होंने जिला स्‍तर पर प्रशासन में सुधार संबंधी मुद्दे भी उठाए। ये नए अधिकारी अपने प्रशिक्षण के हिस्‍से के तौर पर राजधानी के दौरे पर हैं। इस समूह में 160 प्रशिक्षु हैं, जिनमें 2011 बैच के 158 आईएएस अधिकारी तथा रॉयल भूटान सिविल सर्विसेज के दो प्रशिक्षु शामिल हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]