स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। कृषि और सहयोग विभाग से प्राप्त प्रारंभिक सूचना के अनुसार अब तक 46 लाख 40 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गन्ने की रोपाई की गयी है। पिछले वर्ष इस अवधि तक 44 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में रोपाई की गयी थी। इस प्रकार इस वर्ष गन्ने की 2 लाख 40 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में अधिक रोपाई हुई है। सामान्य तौर पर गन्ने की खेती 47 लाख 45 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में होती है। अधिक रोपाई वाले प्रदेश हैं-उत्तर प्रदेश 2.10 लाख हेक्टेयर, तमिलनाडु 0.66 लाख हेक्टेयर, कर्नाटक 0.50 लाख हेक्टेयर, महाराष्ट्र 0.28 लाख हेक्टेयर, बिहार 0.21 लाख हेक्टेयर, उत्तराखंड 0.06 लाख हेक्टेयर, पंजाब 0.03 लाख हेक्टेयर और आंध्र प्रदेश 0.01 लाख हेक्टेयर।