स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारी उप राष्‍ट्रपति से मिले

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

प्रशिक्षु प्रशासनिक अधिकारी और उप राष्‍ट्रपति-trainee administrative officer and vice president

नई दिल्ली। भारतीय प्रशासनिक सेवा और शाही भूटान प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने नई दिल्‍ली में उप राष्‍ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी से मुलाकात की। अंसारी ने उनके साथ विभिन्‍न सामाजिक-आर्थिक मुद्दों और आम आदमी के कल्‍याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की और आगे आने वाले जीवन में उन्‍हें सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उप राष्‍ट्रपति से मुलाकात के लिए गए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 158 प्रशिक्षु अधिकारियों में 135 पुरूष अधिकारी थे और 2 महिला अधिकारी थीं। इनके साथ शाही भूटान प्रशासनिक सेवा के दो प्रशिक्षु अधिकारी थे। कुल 158 अधिकारियों में 56 अधिकारी इंजीनियरिंग, 18 चिकित्‍सा, 19 विज्ञान विषयों, नौ प्रबंधन, 35 कला विषयों, 5 कानून, 2 वाणिज्‍य विषय से संबंधित पृष्‍ठ भूमि के थे और 14 अधिकारी एमफिल, पीएचडी, एमसीए और अन्‍य विषयों की पृष्‍ठ भूमि के थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]