स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। जल्दी ही सभी सेलफोन विकिरण पट्टी से युक्त होंगे। सभी घरेलू निर्माताओं को यह निर्देश दिये गए हैं कि 1 सितंबर 2012 को या इससे पूर्व सभी मोबाइल हैंड सेटों पर विशेष अवशोषण दर (एसएआर) प्रदर्शित करें। राज्यसभा में इस बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री मिलिंद देवड़ा ने कहा कि दूरसंचार विभाग ने मोबाइल हैंड सेटों के लिए एक ग्राम मानव तंतु द्रव्यमान के औसत के ऊपर 1.6 वॉट/किलोग्राम के रूप में एसएआर स्तर स्वीकार किया है। पच्चीस जनवरी 2012 को सभी घरेलू निर्माताओं को यह निर्देश दिये गए हैं कि वे इन अनुदेशों का 1 सितंबर 2012 तक अनुपालन करने के क्रम में अपने डिजाइन, सॉफ्टवेयर और पैकिंग में आवश्यक परिवर्तन कर लें। उन्होंने कहा कि घरेलू के साथ-साथ आयातित मोबाइल फोनों को नियंत्रित करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो से बीआईएस अधिनियम 1986 के अंतर्गत सभी मोबाइल फोन के लिए मानक निर्धारित करने का अनुरोध किया गया है। भारत में बिकने वाले सभी सेलफोन हैंडसेट संबंधित भारतीय मानक ब्यूरो के बेंचमार्क का अनुपालन करेंगे।