स्वतंत्र आवाज़
word map

पंजाब में नार्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नार्थ इंडिया गोजूरियू कराटे टीम-north india gojuriu karate team

लखनऊ। पंजाब के मलोट जिले में चार से छह मई तक होने वाली नार्थ इंडिया गोजूरियू कराटे चैंपियनशिप में गोंडा के 12 खिलाड़ी, देवरिया के 4 खिलाड़ी यूपी टीम से प्रतिभाग करेंगे। इसमें भाग लेने के लिए 10 दिन का कराटे कैंप अदम गोंडवी खेल मैदान में आयोजित कर खिलाड़ियों को कराटे की बारीकियां अटेकिंग डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया। उत्तर प्रदेश कराटे चीफ इंस्ट्रक्टर और गोंडा कराटे एसोसिएशन के महासचिव पीर मोहम्मद प्रिंस ने बताया कि जूनियर वेट में अनुभव मित्तल, अब्दुल रहमान, रजनीश सिंह, सत्येंद्र कुमार मिश्रा, नरेंद्र विक्रम सिंह, प्रमोद कुमार वर्मा, मोहम्मद आरिफ, विजय विक्रम सिंह, नीर मोहम्मद, सीनियर वेट में मसूद खान, मोहम्मद शाहिद, आरिफ खान, अमित विश्वकर्मा, प्रदीप कुमार, अजय कुमार गौतम, राजेंद्र कुमार गौतम का चयन किया गया है। यूपी टीम 2 मई 2012 को लखनऊ से पंजाब के मलोट जिले को रवाना होगी।
इस अवसर पर गोंडा कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष और राज्यमंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह, राजकीय इंटर कालेज के प्राचार्य राम सिंह, उमेश कुमार शुक्ला एलबीएस छात्र नेता, मारूफ हुसैन, राजेश कुमार यादव, अविनाश चंद्र श्रीवास्तव, अभय श्रीवास्तव, एहतिशाम सिद्दीकी, मोहम्मद सैफ खान, सुरेंद्र बहादुर सिंह, मोहम्मद साबिर अली, आनंद शुक्ला, दिलीप मिश्रा, विक्की सरदार, महेश सिंह, रज्जब अली, नादिया सिद्दकी, ब्लाक प्रमुख साबिर अली उप क्रीड़ा अधिकारी केपी सिंह आदि ने जीत कर लौटने की शुभ कामनाएं दी है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]