स्वतंत्र आवाज़
word map

दून में धीमे निर्माण पर मुख्यमंत्री से शिकायत

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

देहरादून। कांग्रेस समन्वय समिति की सदस्य एवं पूर्व मेयर मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा को एक पत्र भेजकर एडीबी के वित्त पोषित तथा जेएनएनयूआरएम के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यो एवं परियोजनाओं की धीमी गति पर चिंता प्रकट करते हुए उनके हस्तक्षेप की मांग की है। उन्होंने पत्र में राज्य के 31 शहरों में एडीबी की संचालित परियोजनाओं की प्रगति को धीमी बताते हुए इसे राज्य के विकास के लिए घातक व बाधक बताया है।
पूर्व मेयर ने कहा कि जेएनएनयूआरएम और एडीबी से वित्त पोषित योजनाओं में अन्य प्रदेश तीसरे, चौथे और अंतिम चरण की परियोजनाओं का लाभ ले रहे हैं, किंतु नौकरशाही एवं पिछली सरकार की लापरवाही के कारण राज्य का विकास हर क्षेत्र मे चौपट हुआ है, यहां तक कि इन परियोजनाओं का धन खर्च न हो पाने के कारण राज्य के 31 नगरों की जनता को उसका लाभ नहीं मिल रहा है, देहरादून राजधानी होते हुए भी सड़कों, पीने के पानी, सीवर लाइन, जल भराव, बिजली और यातायात के बढ़ता दबाव आदि की समस्याओं से जूझ रहा है, जनता को नौकरशाही की लापरवाही का खामिजा भुगतना पड़ रहा है। एडीबी और जेएनएनयूआरएम की परियोजनाओं के कार्य में तेजी लाने के लिए उन्होंने गंभीरता पूर्वक प्रयास करने का आग्रह किया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]