स्वतंत्र आवाज़
word map

राज्यपाल मार्ग्रेट आल्वा से विदाई मुलाकातें

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

मार्ग्रेट आल्वा और लोक कलाकार बसंती बिष्ट-margaret alva and folk artist basanti bisht

देहरादून। राज्यपाल मार्ग्रेट आल्वा का राजस्थान के नये राज्यपाल के रूप में तैनाती के आदेश पारित होने के बाद उनसे मिलने राजभवन पहुंचने वालों का क्रम जारी है। मुलाकातों के क्रम में मंगलवार को उनकी मीडिया प्रतिनिधियों से भेंट हुई जिसमें राज्यपाल ने सकारात्मक सहयोग के लिए सभी आभार व्यक्त किया। उन्होंने उत्तराखंड में अपने कार्यकाल के अनुभवों की अभिव्यक्ति करते हुए उत्तराखंड में अपनी तैनाती को स्मरणीय बताया। उन्होंने यहां के प्राकृतिक सौंदर्य और आम नागरिक की सरलता की दिल से सराहना की।
राज्यपाल से मिलने के लिए उत्तराखंड पैट्रोलियम यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रोफेसर एसजे चोपड़ा, उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डीएस चौहान, सेवानिवृत्त आईपीएस एबी लाल, उत्तराखंड पुलिस शिकायत प्राधिकरण के सेवानिवृत्त अध्यक्ष एसएन श्रीवास्तव और सुप्रसिद्ध लोक कलाकार बसंती बिष्ट सहित अनेक लोग राजभवन पहुंचे। राज्यपाल मार्ग्रेट आल्वा का 10 मई को उत्तराखंड से प्रस्थान करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रीतम सिंह पंवार ने राज्यपाल से मुलाकात करके राज्यपाल के विभिन्न कारागारों के भ्रमण के पश्चात उनकी अपेक्षानुसार कारागारों में आवश्यक सुधार की योजनाओं के संदर्भ में उन्हें अवगत कराया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]