स्वतंत्र आवाज़
word map

अप्रवासी सामाजि‍क सुरक्षा करार

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। प्रवासी भारतीय कार्य मंत्री वयलार रवि‍ ने लोकसभा में एक प्रश्‍न के लि‍खि‍त उत्‍तर में बताया है कि प्रवासी भारतीय कार्य मंत्रालय ने बेल्‍जि‍यम, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, हंगरी, लक्‍जमबर्ग, नीदरलैंड, नार्वे, दक्षि‍ण कोरि‍या, स्‍वि‍ट्जरलैंड और चेक गणराज्‍य के साथ द्वि‍पक्षीय सामाजि‍क सुरक्षा करारों पर हस्‍ताक्षर कि‍ए हैं, इनमें से आठ प्रचालन में हैं। इसके अलावा फि‍नलैंड, पुर्तगाल, कनाडा, आस्‍ट्रेलि‍या और स्‍वीडन के साथ सामाजि‍क करारों पर बातचीत पूरी हो गई है। जापान और आस्‍ट्रेलि‍या के साथ सामाजि‍क सुरक्षा करारों पर बातचीत चल रही है। प्रवासी भारतीय कार्य मंत्री ने सदन को यह भी जानकारी दी कि‍बेल्‍जि‍यम, डेनमार्क, फ्रांस जर्मनी, लक्‍जमबर्ग, नीदरलैंड, दक्षि‍ण कोरि‍या और स्‍वि‍टजरलैंड आठ देशों, जहां सामाजि‍क सुरक्षा करार प्रचालन में हैं, के साथ सामाजि‍क सुरक्षा करारों के संबंध में, अब तक भारतीय व्‍यवसायि‍कों को जारी कि‍ए गए कवरेज के प्रमाण-पत्रों की संख्‍या 9,401 है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]