स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। श्रम और रोजगार मंत्री मल्लिकार्जुन ने राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि 31 मार्च, 2011 की स्थिति के अनुसार कर्मचारी पेंशन निधि खाते में कुल जमा धनराशि 1,42,760.89 करोड़ रुपये है और 2010-11 के दौरान निवेश पर अर्जित ब्याज-आय 10,732.67 करोड़ रुपये है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रशासनिक व्यय कर्मचारी पेंशन निधि में से पूरे करने से संबंधित शर्त 6 जनवरी, 2007 से समाप्त कर दी गई है। कर्मचारी पेंशन योजना, 1995 के अनुसार, सभी प्रशासनिक व्यय कर्मचारी भविष्य निधि के केंद्रीय प्रशासन खाते से पूरे किए जाने अपेक्षित है।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह भी बताया कि भारत की जनगणना 2011 के अनंतिम जनसंख्या योग के अनुसार, महिलाएं कुल जनसंख्या का 48.5 प्रतिशत हैं और राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय द्वारा 2009-10 के दौरान रोजगार तथा बेरोजगारी पर किए गए पंचवर्षीय श्रम बल सर्वेक्षण के 66वें चक्र के परिणामों के अनुसार वर्ष 2009-10 के दौरान सामान्य स्थिति के आधार पर कुल श्रम बल में महिलाओं का अनुमानित अंश 28.2 प्रतिशत था। श्रम और रोजगार मंत्रालय में भारत में कुल कार्य घंटों, कुल आय तथा संपत्ति में महिलाओं के अंश पर आंकड़ों का अनुरक्षण नहीं किया जाता।
रोजगार एवं प्रशिक्षण महानिदेशालय के अंतर्गत रोजगार बाजार सूचना कार्यक्रम के तहत उपलब्ध सूचना के अनुसार संगठित क्षेत्र में 31 मार्च 2010 की स्थिति के अनुसार 79.6 प्रतिशत पुरूषों की तुलना में महिलाओं की भागीदारी 20.4 प्रतिशत थी। केंद्रीय सरकार के अंतर्गत पदों और सेवाओं में महिलाओं को आरक्षण देने का कोई प्रस्ताव नहीं है।