स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। केंद्रीय महिला और बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा तीरथ ने राज्यसभा में बताया कि किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए केंद्र प्रायोजित राजीव गांधी योजना, ‘सबला’ वर्ष 2010-11 में सभी राज्यों और संघ राज्यों से 200 जिलों में प्रायोगिक आधार पर पुन: स्थापित की गई, इस योजना के तहत प्रति वर्ष एक करोड़ किशोरियों को लाभ मिल सकता है।
राज्य मंत्री ने सदन को यह भी बताया कि वर्ष 2010-11 के लिए 340 करोड़ रूपये की आवंटन में से लगभग 300 करोड़ रूपये राज्यों, संघ राज्यों को जारी किया गया। वर्ष 2011-12 इस योजना के क्रियान्वयन का पहला संपूर्ण वर्ष था, जिसमें वर्ष 2011-12 के लिए आवंटित 750 करोड़ रूपये में से 561.11 करोड़ रूपये राज्यों और संघ राज्यों को इस योजना के क्रियान्वयन के लिए जारी किया गया था। जैसा कि राज्यों, संघ राज्यों से यह बताया गया है कि वर्ष 2011-12 में सबला के तहत पोषण के विस्तार क्षेत्र में 84.82 लाख किशोरियां हैं। वर्ष 2012-13 में इस योजना के लिए 750 करोड़ रूपये की राशि आवंटन किया गया है।