स्वतंत्र आवाज़
word map

एसके मित्तल केंद्रीय लोनिवि के महानिदेशक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। एसके मित्तल केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के महानिदेशक बनाए गये हैं। एसके मित्तल 1975 में सहायक अधिशासी अधियंता के रूप में केंद्रीय इंजीनियरी सेवा में आये थे। पिछले 36 वर्षों में वे मुख्‍य रूप से निर्माण परियोजनाओं से जुड़े रहे। नेपाल में एमआरएम परियोजना, ईराक में रेलवे परियोजना, हैदराबाद में कृषि विस्‍तार प्रबंधन के लिए राष्‍ट्रीय केंद्र के परिसर की योजना और विकास, लोक निर्माण विभाग दिल्‍ली में विभिन्‍न फ्लाई ओवरों की योजना आदि से जुड़े रहे और सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर (गुणवत्ता आश्‍वासन)के रूप में उन्‍होंने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग में गुणवत्ता आश्‍वासन व्‍यवस्‍था की निगरानी की।
एमएपी परियोजना के मुख्‍य इंजीनियर के रूप में वे पंजाब और जम्‍मू में रक्षा मंत्रालय के लिए पारिवारिक आवास के निर्माण कार्य से जुड़े रहे। अतिरिक्‍त महानिदेशक (सीमा) के रूप में उन्‍होंने पाकिस्‍तान सीमा पर और पश्चिम बंगाल में बंगलादेश सीमा पर बाड़ लगाने, सड़कों और बड़ी लाइटें लगाने के कार्य को देखा। पश्चिमी क्षेत्र में वे निर्माण और रख-रखाव कार्य के अतिरिक्‍त महानिदेशक रहे। मुंबई में ई-सेवा की योजना को उन्‍होंने लागू किया। नई दिल्‍ली क्षेत्र में वे केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के विशेष महानिदेशक (एस एंड पी) रहे और उन्‍होंने विभाग के नीति संबंधी कार्य, योजना, स्‍थापना और प्रशासनिक कार्यों को देखा। इस महीने की पहली तारीख से उन्‍होंने केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]