स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। सुमंगलम परिवार के तत्वावधान में सोमवार को हजरतगंज में रवींद्रनाथ टैगोर की 150वीं जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में परिवार के महासचिव राजकुमार ने गुरुवर के आदर्शों पर चलने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर ने अपनी रचनाओं से देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया, उनकी रचनाओं को देश में ही नहीं वरन विदेशों में भी खूब प्रसिद्धि मिली। डॉ हरनाम सिंह ने कहा कि हमें अपने कार्य से देश और समाज को उन्नति के मार्ग पर ले जाना है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने राष्ट्र सेवा का संकल्प भी लिया और समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम में मिथिलेश त्रिपाठी, जितेंद्र कुमार, संदीप, आषुतोश मिश्र और सौम्या सहित अन्य अनुयायी उपस्थित थे।