स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री आरपीएन सिंह ने लोकसभा में बताया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बीपीएल परिवारों को वाजिब मूल्य पर एलपीजी की उपलब्धता सुगम बनाने के लिए छह प्रमुख तेल कंपनियों-आयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी), इंडिया ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल), ऑयल इंडिया लिमिटेड (ओआईएल) और गैस इंडिया लिमिटेड (गेल) को बीपीएल घरों को नए एलपीजी कनेक्शन देने के लिए 1400 रुपये का एकमुश्त अनुदान जारी करने के लिए अपनी नैगम सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) निधियों के 20 प्रतिशत का उपयोग करने की सलाह दी थी। एक अप्रैल 2012 की स्थिति के अनुसार आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल ने अपनी नैगम सामाजिक जिम्मेदारी योजना के तहत कुल 90,491 एलपीजी कनेक्शन जारी किए हैं, जिसका राज्यवार ब्यौरा निम्नानुसार है-राज्य का नाम जारी किए गए कनेक्शनों की संख्या-आंध्र प्रदेश 2140, बिहार 335, छत्तीसगढ़ 8, झारखंड 9, मध्य प्रदेश 6507, महाराष्ट्र 5461, राजस्थान 15360 और उत्तर प्रदेश 60671 हैं।