स्वतंत्र आवाज़
word map

बदरीनाथ दर्शन के लिए टोकन व्यवस्था शुरू

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

चमोली/देहरादून। बदरीनाथ में दर्शनों के लिए टोकन व्यवस्था शुरू कर दी गई है। कपाट खुलने के दूसरे दिन से आगामी 10 दिनों के लिए इस व्यवस्था का ट्रायल किया गया था। ट्रायल के पश्चात इस व्यवस्था के सकारात्मक परिणाम सामने आने से मंदिर समिति ने यह निर्णय लिया गया है कि अब पूरे यात्रा सीजन में बदरी विशाल के दर्शन टोकन के माध्यम से किया जायेगा। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि इन 10 दिनों में टोकन के माध्यम से 80 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ के दर्शन किये। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए टैक्सी स्टैंड पर टोकन प्राप्त करने के लिए तीन कांउटर खोले गये हैं, इन काउंटरों के माध्यम से तीर्थ यात्री निःशुल्क टोकन प्राप्त कर सकते हैं। इन कांउटरों पर दर्शनों के लिए एक दिन पहले भी टोकन मिल रहे हैं। बीडी सिंह ने कहा कि दर्शनों के लिए अब लंबी लाइनें नहीं लग रही हैं, उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक रहा तो मंदिर समिति टोकन व्यवस्था के विस्तार के लिए और काउंटर खोलने पर विचार कर रही है, इसके अलावा मंदिर समिति ऑनलाइन सिस्टम तैयार करने पर भी विचार कर रही है।
श्रीबदरीनाथ के दर्शनों के लिए टोकन व्यवस्था से बाजार को भी बहुत फायदा हो रहा है, टोकन सिस्टम से दर्शनार्थियों के लिए समय प्रबंधन बहुत अच्छा हो गया है। बड़ी संख्या में दर्शनों के लिए घंटों लाइनों में खड़े रहने की बजाय, अब श्रद्धालु बाजार में समय बिता रहे हैं, दुकानें लोगों से खचा-खच भरी हैं, इससे स्थानीय व्यापारियों को बहुत लाभ हो रहा है। बदरी-केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने बताया कि टोकन व्यवस्था और कुछ नहीं बल्कि टाइम मैनेजमेंट है। उन्होंने बताया कि दिन भर श्रीबदरीविशाल के दर्शन नहीं कराये जा सकते हैं और न ही यात्रियों की संख्या को नियंत्रित किया जा सकता है इसलिए निर्णय लिया गया है कि लोगों को टोकन देकर पहले से बताया जाए कि दर्शन कब करना है। उन्होंने बताया कि टोकन व्यवस्था से एक घंटे में 600 से एक हजार श्रद्धालु श्रीबदरीविशाल के दर्शन कर रहे हैं, शुक्रवार को 12 बजे तक लगभग 6 हजार लोगों ने दर्शन कर दिये थे।
बीडी सिंह ने बताया कि इस बार बाजार के साथ ही मंदिर समिति के आय बढ़ने की भी संभावना है। अब लोगों को पहले से ही पता रहेगा कि उन्हें नियत समय पर भगवान बदरीविशाल के दर्शन हो जाएंगे। ऐसी स्थिति में उनके द्वारा चढ़ावा इत्यादि भी चढ़ाया जा रहा है अन्यथा धक्का-मुक्की में कई बार चाहकर भी चढ़ावा नहीं चढ़ा पाते थे। उन्होंने बताया कि अब सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद में तुलसी और चंदन भी दिया जाएगा। अगले 15 दिनों के भीतर प्रत्येक दर्शनार्थी को प्रसाद के रूप में श्रीबदरीनाथ धाम का प्रसिद्ध तुलसी और चंदन का प्रसाद छोटे-छोटे पैकेटों में दिया जाएगा। इसके लिए पैकेजिंग के लिए एक कंपनी को आर्डर कर दिया है।
चारधाम यात्रा के मध्येनजर जिलाधिकारी एसए मुरूगेशन ने यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया वे शासन के आवंटित खाद्यान जब तक प्राप्त नहीं हो जाता है, तब तक उपलब्ध संसाधनों से ही बेहतर प्रबंधन करें, साथ ही घरेलू रसोई गैस की कालाबाजारी रोकने के लिए व्यापक छापेमारी एवं जांच की कार्यवाही करते रहें। डीएम ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य, सड़क आदि विभागों के विभागीय अधिकारियों को यात्रा सीजन के दौरान सभी व्यवस्थायें चुस्त-दुरस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंन पेयजल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यात्रा सीजन के दौरान निरीक्षण रिपोर्ट जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]