स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। आयोग ने स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिसेज परीक्षा 2012 का लिखित परिणाम घोषित कर दिया है तथा यह आयोग की वेबसाइट, http://www.upsc.gov.in पर उपलब्ध है। आयोग ने सूचित किया है कि लिखित परीक्षा के सभी अर्ह उम्मीदवारों को विस्तृत आवेदन प्रपत्र (डीएएफ) भरकर ऑनलाइन जमा कराना जरूरी है एवं इसके बाद वे अपने फोटो-ग्राफ और सभी संगत दस्तावेजों के साथ विस्तृत आवेदन प्रपत्र के प्रिंटआउट की प्रति पर स्याही से हस्ताक्षर करके आयोग को भेज दें। विस्तृत आवेदन प्रपत्र 29 मई 2012 को रात्रि 11:59 तक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिसेज परीक्षा 2012 की नियमावली के साथ-साथ विस्तृत आवेदन प्रपत्र को भरने और ऑन-लाइन जमा कराने संबंधी महत्वपूर्ण अनुदेश भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। संगत दस्तावेजों के साथ विस्तृत आवेदन प्रपत्र की मुद्रित प्रति (स्याही से हस्ताक्षरित) की पावती की अंतिम तारीख 1 जून 2012 है। विस्तृत आवेदन प्रपत्र की प्रति स्याही से हस्ताक्षरित नहीं प्राप्त होने पर आगे कोई सूचना दिए बिना उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी। उम्मीदवारों को उनके व्यक्तित्व परीक्षण, जिनके 18 जून 2012 से आरंभ होने की संभावना है, की सूचना ई-मेल और उसके बाद स्पीडपोस्ट के जरिए दी जाएगी। व्यक्तित्व परीक्षण के संबंध में विस्तृत विवरण भी आयोग की वेबसाइट पर यथासमय उपलब्ध हो जाएगा।