स्वतंत्र आवाज़
word map

गोजूरियू कराटे में गोल्ड मेडल खिलाड़ियों का सम्मान

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

कराटे चैंपियन-karate champion

चंडीगढ़। पंजाब के मलोट जिले में चार से छह मई तक आयोजित नार्थ इंडिया गोजूरियू कराटे चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के 12 खिलाड़ियो का चयन यूपी टीम में किया गया था, जिसमें गोंडा कराटे टीम ने अच्छा प्रदर्शन कर प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। गोंडा कराटे एसोसिएशन के महासचिव और उत्तर प्रदेश कराटे के चीफ इंस्ट्रक्टर पीर मोहम्मद प्रिंस ने बताया कि यूपी टीम ने पहला स्थान हासिल किया है, जिसमे सतेंद्र मिश्रा, अनुभव मित्तल, नीर मोहम्मद, मोहम्मद आरिफ, रहमान, रजनीश सिंह, नरेंद्र विक्रम सिंह ने गोल्ड मेडल हासिल कर कराटे में प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान दी है। डेमो प्रर्दशन में मसूद खान को बेस्ट डेमो ट्राफी से सम्मानित किया गया।
गोंडा वापसी पर शुक्रवार को सभी खिलाड़ियों को अदम गोंडवी खेल मैदान में उप क्रीडा अधिकारी केपी सिंह ने मेडल और फूल की माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गोंडा कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के राजस्व राज्यमंत्री विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह, छात्रनेता उमेश शुक्ला, एहतिशाम सिद्दीकी, मोहम्मद सैफ मारूफ हुसैन, राजेश कुमार एडवोकेट, सुरेंद्र बहादुर सिंह, नादिया सिद्दीकी, अविनाश श्रीवास्तव, मोहम्मद साबिर अली और अभय श्रीवास्तव, सूरज देवराज, विक्की सरदार आदि गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों की श्रेष्ठ प्रदर्शन पर सराहना की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]