स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक की भर्ती भी एसएसी से कराई जाएगी, गृह मंत्रालय के अनुरोध पर यह तय पाया गया है। कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी ने गृह मंत्रालय के निर्देश पर कुछ वर्षों पहले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, सीएपीएफ में उप-निरीक्षक की और 2010 में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, सीआईएसएफ में सहायक उप निरीक्षक की भर्ती शुरू की थी। सीएपीएफ में कांस्टेबल (जीडी) और राइफलमैन (जीडी) की भर्ती का कार्य 2011 से एसएससी को सौंपा गया।
दिल्ली पुलिस में उप निरीक्षक की भर्ती-2012 का विज्ञापन 2 जून, 2012 (अनंतिम) को प्रकाशित किया जाएगा तथा इसके लिए लिखित परीक्षा 19 अगस्त 2012 को होगी। इसकी भर्ती प्रक्रिया सीएपीएफ परीक्षा में उप निरीक्षक की भर्ती प्रक्रिया के जैसी ही होगी। इसमें तीन चरण होंगे-लिखित परीक्षा, शारीरिक स्थायित्व परीक्षा तथा चिकित्सा परीक्षा और साक्षात्कार-सह-व्यक्तित्व परीक्षा। किसी भी विषय में डिग्री की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता के साथ दिल्ली पुलिस ने इस भर्ती के लिए पुरूषों के लिए 324 और महिलाओं के लिए 11 रिक्तियां निकाली हैं। यह भर्ती अखिल भारतीय आधार पर होगी, जिसमें लिखित परीक्षा, पीईटी, चिकित्सा परीक्षा और साक्षात्कार उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए क्षेत्रीय कार्यालयों में आयोजित किए जाएंगे।