स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री ई अहमद ने लोकसभा में बताया है कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी की संयुक्त प्रवेश परीक्षा (आईआईटी-जेईई)-2012 में संयुक्त प्रवेश बोर्ड के फैसलों को सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया जा रहा है, इनमें महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क की अदायगी से मुक्ति। उम्मीदवारों की रैकिंग सुनिश्चित करने के लिए हर विषय में श्रृंखला वार निश्चित कट ऑफ अंकों और सभी विषयों के सामूहिक अंकों की घोषणा बहुत पहले की गई, ताकि उम्मीदवार अलग-अलग विषयों में अपने न्यूनतम अंक सुनिश्चित करने के बाद अपने अंक अर्थात कुल सामूहिक अंक बढ़ा सकें। उम्मीदवारों को उनके प्रदर्शन के लेखा जोखा के रूप में कार्बन रहित कागज आधारित उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराई गई। परिणामों की घोषणा से पहले वैब पर, सही उत्तरों और मशीन द्वारा पढ़े गये उत्तरों (ओआरएस) के साथ उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई गई, ताकि उम्मीदवारों को ओआरएस में किसी गलती की स्थिति में पुनर्मूल्यांकन के लिए अनुरोध करने का समय मिल सके। पहले दौर में सीटें स्वीकार करने वाले उम्मीदवारों को, सीट दिए जाने के अंतिम दौर से पहले सीटों की स्वीकारोक्ति वापस लेने की अनुमति शामिल है।