स्वतंत्र आवाज़
word map

निष्ठा पैन्यूली बैंकॉक में स्क्रेटिंग प्रतियोगिता में शामिल

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

निष्ठा पैन्यूली/nishtha panuli

देहरादून। एशियन जूनियन फिगर स्टेटिंग चैलेंज प्रतियोगिता 2012 के लिए देश की ओर से प्रतिनिधितत्व करने वाली उत्तराखंड की एक मात्र महिला आईस स्क्रेटिंग खिलाड़ी निष्ठा पैन्यूली को मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा और आईस स्क्रेटिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पदाधिकारियों ने थाईलैंड, बैंकॉक में होने वाली प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं। अपने भाई और राज्य के एक मात्र पुरूष आईस स्क्रेटर खिलाड़ी श्रेय पैन्यूली के साथ वर्ष 2010 में विश्व की सबसे ऊँची सड़क खारदूगंला दर्रे को इनलाइन स्क्रेटस से पार करने वाली और वर्ष 2010 बैंकॉक और 2011 हांगकांग में एशियन जूनियन फिगर स्टेटिंग चैलेंज प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करने वाली निष्ठा पैन्यूली को एक बार फिर भारत की ओर से 18 से 20 मई 2012 को थाईलैंड के बैंकॉक शहर में स्क्रेटिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चुना गया है।
आईस स्क्रेटिंग एसोसिएशन आफ इंडिया के अध्यक्ष आरके गुप्ता ने बताया कि निष्ठा पैन्यूली वर्तमान में देहरादून के सैंट जोजेफ एकेडमी की 11वीं कक्षा की छात्रा है। निष्ठा पैन्यूली के राष्ट्रीय आईस स्क्रेटिंग टीम में चयनित होने पर खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल, सैंट जोजेफ एकेडमी के प्रधानाचार्य एजे जॉर्ज ने भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]