स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
देहरादून। एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने देहरादून में शाखा कार्यालय की स्थापना कर उत्तराखंड में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है। नए शाखा कार्यालय की स्थापना के अवसर पर एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉब लॉगी ने कहा मंदिरों के इस शहर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए हमें अपार प्रसन्नता हो रही है। व्यक्ति विशेष और परिवारों के घर, स्वास्थ्य और वाहनों के साथ ही उनके कारोबारों को सुरक्षा प्रदान कर हम अपने कारोबार का विस्तार करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि लघु, मध्यम और बड़े स्तर के उत्पादन और सेवा उद्योग, उत्तराखंड के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं और इन उद्योगों को ग्राहकोन्मुखी बीमा समाधान प्रदान करने के क्षेत्र में हमें विकास की असीमित संभावनाएं नजर आ रही हैं, देहरादून में शाखा कार्यालय की स्थापना से तेजी से बढ़ते प्रदेश उत्तराखंड में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा कार्यालयों के माध्यम से हम अपनी पैठ को और मजबूत बनाने में सफल रहेंगे।
एसबीआई जनरल इंश्योरेंस वित्त वर्ष 2012 में इस क्षेत्र में अपना सारा ध्यान रीटेल (मोटर एवं हेल्थ) तथा एसएमई क्षेत्र पर केंद्रित करेगा। ये दोनों ही क्षेत्र ऐसे हैं, जहां व्यवसाय के विकास की असीमित संभावनाएं हैं। मोटर इंश्योरेंस को बढ़ावा देने के लिये कंपनी ने गुजरात में एजेंसी चैनल की व्यापक विस्तार की योजना तैयार कर रखी है। उनका कहना है कि एसबीआई जनरल अपने ग्राहकोन्मुखी मूल्य निर्धारण प्रक्रिया का पालन करती है, जिससे बेहतर ड्राइविंग करने वाले ग्राहकों को लाभ मिलता है। कंपनी की यही नीति इसे कार इंश्योरेंस के बाजार में दूसरी बीमा कंपनियों से अलग करती है।
उनका दावा है कि कंपनी न सिर्फ दावों का भुगतान जल्दी करती है, बल्कि इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता होती है और ग्राहकों के हित को प्राथमिकता दी जाती है। इसके अतिरिक्त 24ग7 इमरजेंसी रोडसाइड सहायता, शून्य मूल्यह्रास कवर, नो क्लेम बोनस सुरक्षा और इंवॉइस कवर पर रिटर्न की विशेषता एसबीआई की कार बीमा पॉलिसी को ग्राहकों की पहली पसंद बनाती है।
रॉब लॉगी ने यह भी कहा कि एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के विकास में तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर उत्तराखंड एक अहम भूमिका निभाएगा, नए उत्पादों के लॉन्च के साथ-साथ भारतीय स्टेट बैंक के शाखा नेटवर्क एवं एजेंसी चैनल के जरिए तेजी से विस्तार करने के कारण उत्तराखंड में कंपनी और भी अधिक तेजी से विकास करेगी।