स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ एस जगतरक्षकन ने बताया है कि आकाशवाणी का मीडियम वेब में क्षेत्र-वार मौजूदा कवरेज 91.87% व आबादी-वार कवरेज 99.19% है तथा एफएम मोड में क्षेत्र-वार 29.18% व आबादी-वार 41.43% है। आकाशवाणी के देश भर में 224 से अधिक स्थानों पर विभिन्न क्षमताओं के एफएम ट्रांसमीटर स्थापित किए जा रहे हैं।
जगतरक्षकन ने बताया कि गांवों व बस्तियों में रहने वाले लोगों सहित देश में इन स्कीमों का कार्यान्वयन होने के पश्चात एफएम मोड में आकाशवाणी कवरेज के बढ़कर क्षेत्र-वार 38.75% और आबादी-वार 53.53% होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 12वीं योजना में आकाशवाणी ने निधियों के आवंटन व योजना के अनुमोदन के अध्यधीन गांवों व बस्तियों में रहने वाले लोगों सहित 90% आबादी तक एफएम कवरेज का विस्तार करने हेतु देश में 385 नए एफएम ट्रांसमीटरों की स्थापना करने का प्रस्ताव किया था। जहां तक दूरदर्शन का संबंध है, इस समय देश में 1415 ट्रांसमीटर कार्यशील हैं, जो कि देश के लगभग 81% क्षेत्रफल में स्थित लगभग 92% आबादी को कवरेज मुहैया कराते हैं। स्थलीय ट्रांसमीटरों से कवर न किए गए सभी क्षेत्रों और देश के शेष भाग को दूरदर्शन की फ्री-टु-एयर डीटीएच सेवा ‘डीडी डॉयरेक्ट प्लस’ के जरिए बहु-चैनल टीवी कवरेज मुहैया कराई गई है।
उच्च शक्ति ट्रांसमीटर
प्रसार भारती के हवाले से डॉ एस जगतरक्षकन ने बताया कि तमिलनाडु में प्राथमिक चैनल सेवा के लिए अभिप्रेत चेन्नै स्थित 200 किवा मीवे ट्रांसमीटर और तिरूचिरापल्ली स्थित 100 किवा मीवे ट्रांसमीटर सहित मौजूदा 30 उच्च शक्ति मीडियम वेव ट्रांसमीटरों के स्थान पर नए डिजिटल डीआरएम ट्रांसमीटर लगाए जा रहे हैं। आकाशवाणी के इन उच्च शक्ति ट्रांसमीटरों (एचपीटी) के अधिष्ठापन संबंधी कार्य के वर्ष 2014 में पूरे हो जाने की संभावना है। इसके अतिरिक्त, इस समय, देश में 10 किवा के 25 एफएम और 20 किवा के 4 एफएम ट्रांसमीटर स्थापित किए जा रहे हैं। आकाशवाणी के इन ट्रांसमीटरों के अधिष्ठापन संबंधी कार्य के वर्ष, 2014 में पूरे हो जाने की संभावना है। हाल ही में, तिरूनेलवेली और मदुरई में 10 किवा एफएम ट्रांसमीटर को प्रचालित कर दिया गया है और ये दोनों ट्रांसमीटर आकाशवाणी की विविध भारती सेवा को रिले कर रहे हैं।
बारहवीं पंचवर्षीय योजना में नए उच्च शक्ति एफएम ट्रांसमीटरों की स्थापना करने तथा मौजूदा उच्च शक्ति मीडियम वेव, शॉर्ट वेव व एफएम ट्रांसमीटरों के स्थान पर अद्यतन प्रौद्योगिकी वाले ट्रांसमीटरों के लगाए जाने का भी प्रस्ताव है, जोकि निधियों के आवंटन और योजना आयोग के अनुमोदन के अध्यधीन होगा।