स्वतंत्र आवाज़
word map

एसएसबी ने लगाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

विधायक चंद्रा रावत-mla chandra rawat

लखनऊ। सशस्त्र सीमा बल लखनऊ की चतुर्थ वाहिनीं मोहनलालगंज ने क्षेत्र के जगरोली ग्राम में निःशुल्क मानव चिकित्सा व पशुचिकित्सा शिविर लगाया। इसका उदघाट्न क्षेत्रीय विधायक और मुख्य अतिथि चंद्रा रावत ने दीप प्रज्जवलित करके किया। जगरोली व बिंदवा के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए चंद्रा रावत ने कहा कि एसएसबी का यह प्रयास सराहनीय है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण जनता व उनके पशु स्वस्थ रहेंगे तो देश खुशहाल व तरक्की के पथ पर अग्रसर रहेगा। मानव चिकित्सा शिविर में करीब 500 रोगियों का इलाज और करीब 700 पशुओं का उपचार किया गया। ऐसा ही चिकित्सा शिविर बाबूखेड़ा में भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर रजनीश लांबा, द्वतीय कमान, डॉ ओबी सिह, सेनानायक (चिकित्सा), डॉ नीलिमा चौधरी, सेनानायक (चिकित्सा), डॉ जयंत देउरी वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी एवं काशीनाथन पीएन प्रचार अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]