स्वतंत्र आवाज़
word map

रेडियो कलाकारों को पारिश्रमिक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

नई दिल्ली। प्रसार भारती बोर्ड ने अपने विभिन्‍न चैनलों पर कार्यक्रम विषय-वस्‍तु की समीक्षा करने हेतु एक समिति का गठन किया है। इस समिति के अधिदेशों में से एक अधिदेश विभिन्‍न श्रेणियों के रेडियो व टेलीविजन कलाकारों की मौजूदा शुल्‍क संरचना की समीक्षा करना है। जहां तक प्रसार भारती में कार्यरत अन्‍य अधिकारियों/कर्मचारियों का संबंध है, उनके पारिश्रमिक व अन्‍य सुविधाएं छठे वेतन आयोग की अनुशंसाओं के अनुसार प्रदान की गई थी। सूचना और प्रसारण मंत्रालय में राज्‍य मंत्री सीएम जातुया ने लोक सभा में बताया है कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय को प्रसार भारती में कार्यरत विभिन्‍न अधिकारियों/कर्मचारियों की शिकायतों का निदान करने हेतु कुछ अनुरोध प्राप्‍त हुए हैं। मंत्रालय ने इन शिकायतों के संबंध में उचित कार्रवाई करने हेतु उन्‍हें संबंधित प्राधिकरणों जैसे आकाशवाणी, दूरदर्शन व प्रसार भारती सचिवालय को अग्रेषित कर दिया है। प्रसार भारती सचिवालय ने सूचित किया है कि अंशकालिक संवाददाताओं की कुल मासिक परिलब्धियां 1.4.2010 से दुगुनी कर दी गई थीं और इस संबंध में आगे संशोधन करने का कोई नया प्रस्‍ताव नहीं है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]