स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
मुंबई। भारत में खेलों के प्रमुख प्रमोटर सहारा इंडिया परिवार ने खेल जगत में सहारा इंडियन स्पोर्ट्स अवार्ड्स की घोषणा की है। विभिन्न श्रेणी के अंतर्गत भारतीय खिलाडि़यों को उनकी उपलब्धि और प्रयासों के लिए इन पुरस्कारों से सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाएगा, साथ ही कोच वर्ग को भी सम्मानित किया जाएगा। ये पुरस्कार 9 नवंबर को एक बड़े सम्मान समारोह में दिए जाएंगे। भारतीय क्रिकेट और हॉकी के प्रायोजक सहारा इंडिया परिवार ने हाल ही में भारतीय मुक्केबाजी, कुश्ती, तीरंदाजी और निशानेबाजी को भी अंगीकृत किया है। इस श्रृंखला में इन चारों खेलों के अंतर्गत सहारा इंडिया परिवार 56 खिलाडि़यों को 4 वर्षों तक सहायता प्रदान करता रहेगा। यह सहायता लंदन ओलंपिक्स 2012 के बाद तक जारी रहेगी।
ज्ञातव्य है कि सहारा समूह घरेलू व जमीनी स्तर पर कलकत्ता फुटबाल लीग, शीशमहल क्रिकेट टूर्नामेंट और तमाम अन्य खेलों को राष्ट्रीय, प्रादेशिक और जिला स्तर पर बढ़ावा देने के लिए मदद करता है। हाल ही में इस समूह ने उप्र क्रिकेट सीनियर टीम को भी प्रायोजित करने का निर्णय लिया है, जोकि रणजी ट्रॉफी में राज्य का प्रतिनिधित्व करने के साथ ही अन्य घरेलू टूर्नामेंट का प्रतिनिधित्व भी करती है। सहारा इंडिया परिवार ने इन पुरस्कारों को इस इरादे से प्रस्तुत किया है, जिससे कि सभी खेलों को एक साथ जोड़ा जा सके। इनमें वे खेल शामिल हैं जो बहुत लोकप्रिय हैं और वे भी शामिल हैं जो इतने लोकप्रिय नहीं हैं। इन खेलों की लोकप्रियता और सम्मान बढ़ाने के लिए इन्हें एक प्लेटफार्म पर लाने की ही यह कोशिश है और इस क्रम में उन भारतीय खिलाडि़यों की उपलब्धियों का सम्मान किया जाना है, जिन्होंने राष्ट्र की अस्मिता को सर्वोच्च स्थान दिलाया है और खेल जगत में भारतीय खिलाडि़यों का परचम लहराया है।
माना जा रहा है कि ये पुरस्कार युवा खिलाडि़यों के प्रोत्साहन के लिए एक अवसर प्रदान करेंगे, जिससे वे राष्ट्र के लिए ख्याति अर्जित कर सकें। इन पुरस्कारों के लिए मतदान प्रक्रिया दो चरणों में होनी है- प्रथम स्तर पर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट फेडरेशन ऑफ इंडिया विभिन्न खेलों और विभिन्न वर्गों से नामित करेगा। इसके साथ सहारा इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स के विजेताओं को खेल जगत की 13 हस्तियों की जूरी विभिन्न वर्गों में चयनित करेगी। ये हस्तियां विभिन्न खेलों जैसे-क्रिकेट, बिलियर्ड्स, टेनिस, गोल्फ, स्क्वैश, शतरंज, टेबल टेनिस के क्षेत्र की होंगी। इस जूरी का नेतृत्व निर्णायक मण्डल के चेयरमैन की हैसियत से पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर करेंगे। इस समूची चयन प्रक्रिया की जांच -पड़ताल केपीएमजी करेगी।
सहारा इंडियन स्पोर्ट्स अवार्ड्स की घोषणा करते हुए सहारा इंडिया परिवार के मैनेजिंग वर्कर एवं चेयरमैन सुब्रत रॉय सहारा ने कहा है कि 'भारत में अभी भी खेल को यथोचित मान-सम्मान नहीं मिल पाया है, इसी वजह से हमने खिलाडि़यों का उत्साहवर्द्धन करने की आवश्यकता महसूस की और बधाई और सम्मान देकर उनकी प्रतिभा को प्रोत्साहित किया, सहारा इंडियन स्पोर्ट्स अवार्ड्स से खिलाडि़यों की भावना को सम्मान देना और भारत में खेलों के विकास के लिए हमारी वचनबद्धता का यह एक और कदम है।' इस अवसर पर क्रिकेट सम्राट व अवार्ड जूरी के चेयरमैन सुनील गावस्कर ने कहा कि सहारा इंडियन स्पोर्ट्स अवार्ड्स, एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार के खेल व खिलाडी़ की भावना को सम्मानित व उत्साहित करने वाला एक फोरम है। सहारा इंडिया का इस तरह के अवार्ड्स का आयोजन हमारे देश के श्रेष्ठ खिलाडि़यों को सम्मानित करने की दिशा में एक महान कदम है।
सहारा इंडिया परिवार कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स के प्रमुख अभिजीत सरकार ने इस अवसर पर कहा कि शुरू से ही सहारा इंडिया परिवार सभी स्तरों पर खेल की उन्नति और विकास के लिए सहायक रहा है, ऐसा देखा जाता है कि प्रसिद्धि की तुलना में सभी खेलों को एक बराबर का सम्मान नहीं मिल पाता, जिससे कई खेल और खिलाड़ी नेपथ्य में ही नजर आते हैं, ऐसे में उन सभी खेल और खिलाड़ी की प्रतिभा और भावना को सम्मान देने के लिए एक व्यापक प्लेटफार्म बनाने की आवश्यकता है, यह अवार्ड नौजवानों को खेल के प्रति आकर्षित करने और खेल के विकास के प्रति सहारा परिवार की गहरी वचनबद्धता की एक छोटी सी झलक है।
सहारा इंडियन स्पोर्ट्स अवार्ड्स के निर्णायक मण्डल के सदस्य हैं- सुनील गावस्कर (क्रिकेट) जूरी के चेयरमैन, माइकल फरेरा (बिलियर्ड्स), पुल्लेला गोपीचंद (बैडमिंटन), अश्वनी नाचप्पा (एथलेटिक्स), नन्दन बल (टेनिस), मेहरबान दारूवाला (स्क्वैश), प्रवीण थिप्से (शतरंज), धनराज पिल्लैई (हॉकी), कमलेश महेता (टेबल टेनिस), दिलीप वेंगसकर (क्रिकेट), अंजू बॉबी जार्ज (एथलेटिक्स), विक्रमजीत सिंह (गोल्फ) और आई-एम- विजयमेन (फुटबाल)
पुरस्कारों की श्रेणी- क्रिकेटर ऑफ द ईयर (पुरूष), क्रिकेटर ऑफ द ईयर (महिला), स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर (नॉन-क्रिकेट), स्पोर्ट्सवुमेन ऑफ द ईयर(नॉन-क्रिकेट), बेस्ट यंग एचीवर ऑफ द ईयर (पुरूष), बेस्ट यंग एचीवर ऑफ द ईयर (महिला), खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए चार पुरस्कार (नॉन-क्रिकेट) और अनसंग हीरो के लिए दो पुरस्कार, टीम ऑफ द ईयर, कोच ऑफ द ईयर, वर्ष का यादगार क्षण।