स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
नई दिल्ली। सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री सीएम जातुया ने लोक सभा में बताया है कि मंत्रालय अपने माध्यम एककों नामत: पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी), विज्ञापन एवं दृश्य प्रचार निदेशालय (डीएवीपी), क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय (डीएफपी) तथा गीत एवं नाटक प्रभाग (एसएंडडीडी) के माध्यम से केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों, कार्यक्रमों, अभिनव उपायों तथा उपलब्धियों के बारे में मीडिया के लिए सूचना का प्रसार करता है।
पत्र सूचना कार्यालय प्रेस विज्ञप्तियां, पृष्ठभूमि नोट, विशेष आलेख आदि जारी करता है तथा उन्हें पीआईबी की वेबसाइट www.pib.gov.in पर प्रस्तुत भी करता है। पीआईबी मीडिया के लिए सूचना का प्रसार करने हेतु प्रेस दौरों, प्रेस सम्मेलनों, मीडिया ब्रीफिंग व साक्षात्कारों का भी आयोजन करता है। इसके अतिरिक्त, पीआईबी प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में लक्षित लाभार्थियों तक सूचना का प्रसार करने हेतु लोक सूचना अभियानों का भी आयोजन करता है।
डीएवीपी सरकारी नीतियों व कार्यक्रमों के बारे में जन-सामान्य तक सूचना का कारगर ढंग से प्रसार करने हेतु विज्ञापन जारी करता है, प्रदर्शनियों का आयोजन करता है, प्रचार सामग्री मुद्रित करता है, होर्डिंग्स आदि लगाता है। डीएफपी अंतर-वैयक्तिक संवाद के तरीकों नामत: सामूहिक चर्चाओं, सार्वजनिक बैठकों, सहभागितामूलक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रमों, फिल्मों के प्रदर्शन आदि के जरिए अपने प्रचार कार्यक्रमों का आयोजन करता है। इसी प्रकार से, एसएंडडीडी पारंपरिक जीवंत कलात्मक, सांस्कृतिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों के संबंध में प्रचार का कार्य करता है। सरकार के कार्यक्रमों के बारे में लोक सूचना अभियानों का आयोजन तथा लोक एवं पारंपरिक कला के जरिए उनका प्रचार-कार्य राज्य सरकार के अधीन जिला प्रशासन की सहायता व सहयोग से किया जाता है।