स्वतंत्र आवाज़
word map

ईटीएम में गड़बड़ी पर कंडक्टरों की सेवाएं समाप्त

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

लखनऊ। इलेक्ट्रानिक टिकट मशीन (ईटीएम) में गड़बड़ी (टैंपरिंग) पा जाने पर उत्तर प्रदेश में परिवहन निगम के संविदा परिचालकों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त की जाएंगी तथा नियमित परिचालकों को निलंबित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आलोक कुमार ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए हैं कि बस परिचालकों को ईटीएम देते समय यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि प्रत्येक मशीन पूरी तरह टैंपर प्रूफ पेपर सील हो तथा उस पर स्टेशन प्रभारी अथवा सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के दिनांक सहित हस्ताक्षर भी हों। उन्होंने कहा है कि चेकिंग के समय यदि यह पाया जाता है कि बिना सील के ईटीएम का प्रयोग किया जा रहा है, तो संबंधित डिपो के एआरएम की चरित्र पंजिका में प्रतिकूल प्रविष्टि की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में यातायात अधीक्षकों की समीक्षा बैठक में प्रबंध निदेशक के संज्ञान में लाया गया था कि बसों की चेकिंग के समय मार्गों पर यह पाया है कि कुछ परिचालक बिना सील के ईटीएम का प्रयोग कर रहे थे एवं ईटीएम सील को टैंपरिंग कर परिवहन निगम की धनराशि का गबन किया जा रहा है, ऐसे गंभीर प्रकरणों में एआरएम एवं आरएम प्रभावी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]