स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
लखनऊ। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ ने आदर्श कारागार, लखनऊ पर बंदियों के उत्साहवर्धन हेतु शिविर ‘परिवर्तन’ का आयोजन किया। शिविर का उद्देश्य बंदियों को इग्नू की निःशुल्क एवं रोज़गार उन्मुखी शिक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी देना था। शिविर में लगभग 200 बंदियों ने भाग लिया। इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह ने बताया कि इग्नू अध्ययन केंद्र-2755, आदर्श कारागार लखनऊ के अंतर्गत 25 जिला कारागार एवं एक केंद्रीय कारागार फतेहगढ़ के बंदियों ने आदर्श कारागार लखनऊ से इग्नू के विभिन्न कार्यक्रमों में नामांकन कराया है एवं इनकी परीक्षाएं भी आदर्श कारागार, लखनऊ पर ही करायी जाएंगी।
‘परिवर्तन’ कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलन एवं बंदियों के सरस्वती वंदना के गायन से हुई। इसके पश्चात बंदियों ने संगीतमय प्रस्तुति दी, जिसमें में पश्चात्य संगीत वाद्यों का प्रयोग किया गया। दो बंदियों ने अपनी मूल रचनाओं को पढ़कर इग्नू के प्रयासों की सराहना की एवं बंदियों ने इग्नू से अपनी अपेक्षाओं के बार में विस्तार से बताया, जिससे उनकी शिक्षा ग्रहण करने में कठिनाईयों का निवारण किया जा सके। डॉ मनोरमा सिंह ने बंदियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे शिक्षा के माध्यम से अपने जीवन में परिवर्तन ला सकते हैं।
उन्होंने सभी बंदी विद्यार्थियों को नियमित रूप से अपनी पाठ्य सामग्री को पढ़ने एवं सत्रीय कार्य करने के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। क्षेत्रीय निदेशक ने बंदियों के लिए विशेष कक्षाओं का आयोजन एफएम इग्नू ज्ञानवाणी चैनल पर करने का आश्वासन दिया। इसके लिए जेल अधिकारियों से समन्वयन करके जुलाई सत्र से प्रारंभ किया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत विषय के शिक्षकों को क्षेत्रीय केंद्र स्थित इग्नू ज्ञानवाणी स्टूडियों में आमंत्रित किया जाएगा, जो विषय के बारे में कक्षा आयोजित करेंगे एवं बंदी उन्हें जेल में ही सुनकर अपनी शिक्षा पूरी कर सकेंगे।
डॉ सिंह ने यह भी बताया कि शुरूआत में इग्नू ज्ञानवाणी के माध्यम से बीपीपी एवं सीएफएन में प्रारंभ किया जाएगा, क्योंकि इन पाठ्यक्रमों में सर्वाधिक बंदी नामांकित हैं, इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए कोई भी औपचारिक शिक्षा की आवश्यकता नहीं होती। क्षेत्रीय निदेशक ने बंदियों को इग्नू अध्ययन केंद्र पर इग्नू के और पाठ्यक्रमों को खुलवाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कारागार अधीक्षिका शशि श्रीवास्तव ने बंदियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने जीवन में परिवर्तन लाने के लिए कहा। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र के उपनिदेशक डॉ अश्विनी कुमार, डॉ अनिल कुमार मिश्रा, सहायक क्षेत्रीय निदेशक अंशुमान उपाध्याय एवं सहायक कुल सचिव मोहम्मद रईस सिद्दीकी ने बंदियों से मिलकर उन्हें पाठ्यक्रमों की जानकारी दी।