स्वतंत्र आवाज़
word map

इग्नू की परीक्षाएं एक जून से प्रारंभ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

इग्नू-ignou

लखनऊ। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जून संत्रात परीक्षाएं 1 जून 2012 से प्रारंभ हो रही हैं। ए परीक्षाएं 28 जून तक दो पाली में आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षाओं में सत्र जुलाई 2011 एवं जनवरी 2012 में प्रवेश प्राप्त छात्र बैठेंगे एवं इग्नू में पूर्व में नामांकित छात्र जिन्होंने अपना अधिकतम समय पूरा न किया हो एवं परीक्षाओं के लिए आवेदन किया हो, ऐसे छात्र भी परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं।
डॉ मनोरमा सिंह, क्षेत्रीय निदेशक लखनऊ ने बताया कि क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के अंतर्गत 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 3 परीक्षा केंद्र, आदर्श कारागार लखनऊ, केंद्रीय कारागार बरेली एवं केंद्रीय कारागार नैनी इलाहाबाद में केवल बंदी अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए हैं। लखनऊ में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं एवं इसके अतिरिक्त इलाहाबाद, बरेली, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर, बाराबंकी, झांसी, हरदोई, खीरी, ललितपुर, फतेहगढ़, प्रतापगढ़, कानपुर, बांदा, बलरामपुर एवं पीलीभीत में भी इग्नू की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। क्षेत्रीय निदेशक ने यह भी बताया कि परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियां विशेषकर कारागारों में पूर्ण कर ली गयी हैं, जिससे अभ्यर्थी परीक्षाओं में सम्मिलित हो सकें। लगभग 263 अभ्यर्थी इग्नू के विभिन्न कोर्सेज में केंद्रीय कारागार बरेली में सम्मिलित होंगे, 128 बंदी अभ्यर्थी केंद्रीय कारागार नैनी में एवं 100 अभ्यर्थी आदर्श कारागार लखनऊ से इग्नू की सत्रांत परीक्षाएं देंगे।
उन्होंने यह भी बताया कि सभी पात्र परीक्षार्थियों को इग्नू ने परीक्षा प्रवेश पत्र भेज दिया है, जो इग्नू की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है, जिसे डाउनलोड कर अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है। यदि किसी परीक्षार्थी को प्रवेश पत्र मिलने में असुविधा होती है, तो वह क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ पर संपर्क कर प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति प्राप्त कर सकता है। सभी परीक्षार्थियों को इग्नू से जारी परिचय पत्र ले जाना आवश्यक है, अन्यथा परीक्षा से वंचित किया जा सकता है। क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के अंतर्गत लगभग 13500 अभ्यर्थी परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे, जिन्हें सलाह दी गई है कि वे अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा से आधा घंटा पूर्व अवश्य पहुंचे एवं परीक्षा केंद्र में किसी प्रकार का मोबाईल या अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण लेकर न जाएं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]